जीवन में एक बार लेना चाहते हैं स्कूबा डाइविंग का मजा, तो भारत में बेस्ट मानी जाती है ये जगह

स्कूबा डाइविंग करने के लिए प्रति व्यक्ति क्या चार्ज आएगा और इसे कितने देर तक करने का मौका दिया जाता है, यह सभी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में मिलेगी। 

 

why andaman and nicobar island best for scuba diving

स्कूबा डाइविंग एक ऐसी चीज है, जिसे करना किसी सपने से कम नहीं है। समुद्र के अंदर डुबकी लगाना और मछलियों के साथ पानी में तैरना वाकई किसी सपने से कम नहीं होता है। तस्वीरों और वीडियो में नजर आने वाला पानी का नजारा अगर आपको सामने देखने को मिल जाए, तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।

अक्सर लोगों को बात करते हुए सुना जाता है कि स्कूबा डाइविंग के लिए विदेश जा रहे हैं, लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि देश में ही ऐसी कई जगह है, जहां आप स्कूबा डाइविंग का मजा उठा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको भारत की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जो स्कूबा डाइविंग के लिए पूरे देश में फेमस है।

कहां होती है भारत की बेस्ट स्कूबा डाइविंग

Scuba Diving Fees

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर होने वाली स्कूबा डाइविंग पूरे देश में फेमस मानी जाती है। अगर कोई भी स्कूबा डाइविंग का मजा लेना चाहता है, तो यहां आ सकता है। यहां आप हैवलॉक द्वीप पर स्कूबा डाइविंग के लिए जाएं।

इसे भी पढ़ें- Maldives Vs Indian Islands: देश के इन 5 आइलैंड की खूबसूरती के आगे मालदीव भी लगता है फीका

स्कूबा डाइविंग का अच्छा समय

andaman scuba diving fees

इस जगह पर स्कूबा डाइविंग का सबसे अच्छा समय दिसंबर से अप्रैल तक है। इस मौसम में यहां पानी का तापमान 27-29˚C तक रहता है। इस सीजन में ही यहां स्कूबा डाइविंग करवाया जाता है। पानी में अंदर जाने के लिए हर तरह की सुविधा लोगों को दी जाती है।(इन 5 बीचेज की खूबसूरती का लीजिए मजा)

स्कूबा डाइविंग की कीमत

सीजन के अनुसार इसकी कीमत 3500 से 6500 रुपये के अंदर है। लेकिन इसका प्राइस पैकेज के अनुसार बदलता रहता है। जैसे, अगर आप 30 मिनट के लिए स्कूबा डाइविंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए 3500 रुपये देने होंगे। 12 साल से ज्यादा उम्र के लिए स्कूबा डाइविंग का मजा उठा सकते हैं।(अंडमान में इन द्वीप को करें एक्सप्लोर)

इसे भी पढ़ें: समुद्र में देखना चाहते हैं सितारे, तो बनाएं इस बीच पर जाने का प्लान

इन चीजों की मिलेगी सुविधा

  • पानी के नीचे स्कूबा तस्वीरें ।
  • पानी के अंदर स्कूबा वीडियो।
  • पानी में साथ जाने के लिए गोताखोर।
  • टिकट आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
  • बैक या कमर की समस्या वाले लोगों को यह करने की अनुमति नहीं ।
  • हृदय संबंधी कोई समस्या या अन्य गंभीर वाले लोगों के लिए स्कूबा डाइविंग नहीं।
  • अच्छा मौसम होने पर ही स्कूबा डाइविंग करने का मौका मिलेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP