दुनिया का अनोखा शहर जो एक बिल्डिंग के अंदर बसा है, देखें तस्वीरें

एक बिल्डिंग के अंदर बसा है अमेरिका का ये अनोखा शहर। इस एक बिल्डिंग में बाजार से लेकर पुलिस स्टेशन तक है मौजूद। जानें इस इमारत के बारें में कुछ अनोखी बातें। 

Manisha Verma
Whittier Alaska

इस दुनिया में काफी कुछ ऐसा है जो काफी अजीब है। अजीब होने के साथ ही कुछ चीजें अनौखी भी है। कई शहर है जो काफी कम जगह पर बने हुए है। वही आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक अनोखा शहर के बारे में बताने वाले है। जहां केवल एक बिल्डिंग में सभी कुछ बसा हुआ है। चलिए जानते हैं इस बिल्डिंग और शहर के बारें में कुछ अनोखी बातें।

अमेरिका में है यह खास बिल्डिंग

यह कही और नही बल्कि अमेरिका में है। यहा कि पूरी जनसंख्या एक ही बिल्डिंग में रहती है। टाउन व्हिटियर अमेरिका के उत्‍तर राज्‍य अलास्‍का में मौजूद है। यहा के सारे लोग केवल एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। इसी बिल्डिंग में स्कूल से लेकर पुलिस स्टेशन तक मौजूद है। यहां लोगों की जरूरत के सभी चीजें है।

14 मंजिला है इमारत

know interesting things about whittier town city

14 मंजिला इमारत देखने में काफी विशाल हैं। इस विशाल इमारत में करीब 200 लोग रहते हैं। लॉन्ड्री और जनरल स्टोर्स इत्यादी सभी चीजें इस इमारत में है। यह इमारत बड़ा होने के साथ ही काफी ज्यादा खूबसूरत भी है। मालिक और कर्मचारी यह सभी साथ में ही रहते है।(पानी में तैरने वाले होटल)

इसे ज़रूर पढ़ें-एक ऐसा अनोखा गांव जहां हर किसी को बुलाने के लिए बनी है अलग धुन

जानें इस इमारत का इतिहास

अब आपके भी दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि यह इमारत कब से घर बना हुआ है। बता दें कि शीत युद्ध से पहले इस इमारत में सेना रहा करते थे। ऐसे में इस इमारत में कई राज भी छुपे हुए है। यह युद्ध खत्म होने के बाद यहां के आम लोग इस घर में रहने लगे। वहीं देखते ही देखते 200 लोगों का यह इमारत घर बन गया। बड़ा होने के साथ ही यह इमारत काफी ज्यादा खूबसूरत भी है।

इसे ज़रूर पढ़ें-हेलीकॉप्टर से भारत के इन शहरों का अद्भुत नजारा आप भी देखें

इस इमारत तक पहुंचना नही है आसान

इस इलाके का मौसम साल भर काफी ज्यादा खराब रहता है। ऐसे में यहां के लोग इसी इमारत में रहने लगे। वह ज्यादा इस इमारत से बाहर भी नही जाते थे। साथ ही इमारत के बाहर दूर- दूर तक कुछ भी नही है। ऐसे में इस इमारत के लोगो नें अपनी सारी सुविधा की चीजों का इंतजाम यही कर लिया ताकि उन्हें बाहर ना जाना पड़े। शिपिंग के लिए यह जगह काफी मशहूर है। इस इमारत तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है। बर्फ के कारण रास्ते काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं।


क्या आप भी ऐसी इमारत में रहना चाहेगी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik