अच्छा, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आप हेलीकॉप्टर के माध्यम से भारत के कुछ शहर का दीदार करना पसंद करेंगे, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद एक घुमक्कड़ व्यक्ति यह कभी भी माना नहीं करना चाहेगा। जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के बाद आप भी हेलीकॉप्टर के द्वारा उस शहर का भ्रमण कर सकते हैं। इन शहरों में सैलानियों के लिए हेलीकॉप्टर सवारी की भी सुविधा बेहद फेमस हो रही है। आइए जानते हैं।
राजस्थान के उदयपुर शहर में हर दिन लगभग लाखों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी उदयपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हेलीकॉप्टर से उदयपुर का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं। आकाश में उड़ते हुए बड़ा महल, लेक पैलेस, दिल कुश महल, सिटी पैलेस आदि जगहों को देख सकते हैं।
अगर आप मुंबई की खूबसूरती को आकाश से निहारना चाहते हैं तो आप मुंबई में भी हेलीकॉप्टर के द्वारा मुंबई का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं। हेलीकॉप्टर के माध्यम से मरीन ड्राइव,गेटवे ऑफ़ इंडिया, जुहू बीच और हाजी अली आदि कई जगहों का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं। हालांकि, मानसून में हेलीकॉप्टर यात्रा की सुविधा बंद हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:राजस्थान में भी मौजूद है शिमला और नैनीताल, आप भी घूमने पहुंचे
राजस्थान का जयपुर एक ऐसा शहर है जहां आपको हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमते हुए दिखाई देंगे। यह शहर एक नहीं बल्कि कई अद्भुत महल,सिटी पैलेसऔर झील के लिए फेमस हैं। ऐसे में अगर आप इस शहर का दीदार आकाश में उड़ते हुए करना चाहते हैं तो फिर आप हेलीकॉप्टर से यात्रा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मालदीव जाने का न करें मलाल, उत्तराखंड की ये जगह है इसकी कॉपी
इससे पहले आप एक बार नहीं बल्कि कई बार गोवा घूमने गए होंगे। लेकिन क्या आपने कभी हेलीकॉप्टर राइड करके गोवा का अद्भुत नज़ारा देखा है? अगर नहीं तो अगली बार आप जब गोवा पहुंचे तो इस बार आकाश से गोवा को देखना न भूलें।(गोवा की प्रसिद्ध जगहें)
View this post on Instagram
उदयपुर, गोवा, मुंबई और जयपुर के अलावा अन्य कई शहर को आप आकाश में उड़ते हुए दीदार कर सकते हैं। जी हां, सिक्किम और हैदराबाद जैसे शहर में भी आप हेलीकॉप्टर राइड का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@suttterstocks,freepik,wiki,insta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।