हिल स्टेशन घूमने की बात होती है तो सबसे पहले उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश का नाम ज़रूर लिया जाता है। लेकिन जब विशाल फोर्ट, अद्भुत महल या पैलेस का जिक्र होता है तो राजस्थान का जिक्र होता है। लेकिन राजस्थान के रेगिस्तान के आसपास कुछ ऐसे भी हिल स्टेशन्स हैं जहां जाने के बाद लगभग हर कोई शिमला या नैनीताल घूमने जाना भूल सकता है।
जी हां, इस लेख में हम आपको राजस्थान के आसपास में मौजूद कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी शाही नवाज का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचते हैं। यहां भी आप शिमला या नैनीताल की तरह एक से एक बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।
माउंट आबू (Mount Abu)
राजस्थान में मौजूद हिल स्टेशन का जिक्र होता है तो यहां की सबसे खूबसूरत जगहों से में एक माउंट आबूकी बात होती है। अद्भुत पहाड़ियों और ऐतिहासिक वास्तुकला से परिपूर्ण यह हिल स्टेशन हर दिन हजारों सैलानियों की मेहमान नवाजी करता है। यहां आप अरावली पहाड़ियों को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। ट्रैकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा नेशनल पार्क में आप जंगल सफारी भी कर सकते हैं। यहां मौजूद झील में आप बोटिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:मालदीव जाने का न करें मलाल, उत्तराखंड की ये जगह है इसकी कॉपी
अचलगढ़ हिल स्टेशन (Achalgarh Hill Station)
अचलगढ़ हिल स्टेशन राजस्थान के सबसे अच्छे हिल स्टेशन में से एक है। यह हिल्स स्टेशन चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है। आपको बता दें कि यह अरावली रेंज में मौजूद है इसलिए इस जगह की खूबसूरती देखने के लिए हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं। इस हिल स्टेशन में मौजूद अचलगढ़ किला भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह माउंट आबू से लगभग 11-12 किमी दूर है।
रणकपुर हिल स्टेशन (Ranakpur Hill Station)
अगर आप राजस्थान में मध्यकालीन फोर्ट देखने के साथ-साथ हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपको रणकपुर हिल स्टेशन ज़रूर पहुंचना चाहिए। यह एक छोटा सा गांव है लेकिन खूबसूरती के मामले में शिमला या मनाली से कम नहीं है। यहां मौजूद मंदाकिनी झील घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है। इसके अलावा कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं। रणकपुर जोधपुर से लगभग 162 किमी दूर स्थित है।
इसे भी पढ़ें:नैनीताल हुआ पुराना, अब यह जगह सैलानियों की बनी पहली पसंद
गुरु शिखर (Guru Shikhar)
शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि गुरु शिखर अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है। कहा जाता है कि इस पर्वत पर संगमरमर तथा ग्रेनाइट पाए जाते हैं। अगर आप भाग-दौड़ से दूर शांति से कुछ समय बिताना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन हो सकता है। यह स्थान सेल्फी पॉइंट के रूप में भी फेमस है। कहा जाता है कि यहां की खूबसूरती मानसून के समय देखने लायक होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@sutterstocks,wiki)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों