भारतीय रेलवे ना होती तो ट्रेवल इतना आसान न होता है। ये करोड़ों लोगों को ट्रेन अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचाती है। हजारों ट्रेन सरपट दोड़ती हैं। सभी ट्रेन एक से बढ़कर एक हैं। अक्सर ट्रेन में खाना खाना लोगों को खूब भाता है। कुछ लोग घर से खाना लाते हैं, तो कुछ लोग खरीद कर खाना खाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे खास और अनोखे ट्रेन के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसमें आपको पूरे रास्ते ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मुफ्त में मिलता है। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा एक ऐसी ट्रेन है जो आपको मंजिल तक तो ले जाती है साथ में बड़े ही प्यार से बिना पैसा लिए ही भोजन भी करवाती है। आइए जानते हैं, इस ट्रेन के बारे में विस्तार से
सचखंड एक्सप्रेस हर यात्री को मुफ्त में खिलाती है खाना
रेलवे की इस खास ट्रेन का नाम है सचखंड एक्सप्रेस, जो महाराष्ट्र के नांदेड से पंजाब के अमृतसर तक चलती है। यह ट्रेन श्री हजूर साहिब नांदेड़ और गोल्डन टेंम्पल को जोड़ती है।ट्रेन इस सफर को पूरा करने के लिए करीब 33 घंटे का समय लेती है। बता दें कि यह ट्रेन यात्रियों को पिछले 29 साल से मुफ्त में लंगर कराती है। खाने का पूरा खर्च गुरूद्वारों में आने वाले दान से उठाया जाता है। खाना शाकाहारी होता है। जिसमें कढ़ी-चावल, दाल, खिचड़ी,छोले जैसे व्यंजन परोसे जाते हैं।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन कौन-सी है? जान लीजिए क्या है खासियत और कितना लगता है किराया
बता दें कि यह ट्रेन 2 हजार किलोमिटर की दूरी तय करती है। 39 स्टेशनों पर इसका ठहराव होता है। यात्रा के दौरान 6 पड़ाव पर लंगर लगता है।यह पड़ाव भोपाल, जालना, औरंगाबाद, नई दिल्ली और मराठवाड़ा है।इस ट्रेन में सफर करने पर श्रद्धा और सेवा का अनोखा मेल देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें-Jharkhand Hidden Places: झारखंड की इन खूबसूरत जगह के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे, नजारे देख झूम उठेंगे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों