New Delhi Railway Station Stampede: पौष पूर्णिमा के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ और रास्ते में हो रही घटना से अभी तक शायद ही कोई बाहर आ पाया था कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे के साथ ही पूरा-स्टेशन लोगों की चीख-पुकार से भर गया है। अगर आप सोच रहे हैं, कि रेलवे स्टेशन पर हुई यह पहली भगदड़ है, तो बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी कई बार भारतीय रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
इस लेख में आज हम आपको उन स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर भगदड़ जैसी घटना हुई। अगर आप इन दौरान प्रयागराज जाने का सोच रहे हैं, तो अपने इस निर्णय पर सोचने की जरूरत है। चारों कोनों से आने वाले लोगों के कारण हर-तरफ जाम की स्थिति और भगदड़ जैसी समस्या आ रही है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी 2025 को एक बड़ी भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। इस स्टेशन पर मौजूद अधिकतर यात्री प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें- पहले 14, फिर 16...रेलवे किस वजह से बदलता है ट्रेन का प्लेटफॉर्म, जानें इस फैसले को लेकर क्या हैं नियम?
पटना जंक्शन पर एक ट्रेन के आगमन के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे। यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में यात्री एक साथ प्लेटफार्म पर थे और ट्रेन के आगमन के दौरान भगदड़ मच गई।
मुंबई की लोकल ट्रेन में साल 2017 में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। यह घटना 7 जुलाई को हुई, जब भारी बारिश और यात्रियों की अधिक भीड़ के कारण अंदर और बाहर जाने वाले यात्री एक-दूसरे से टकरा गए और भगदड़ मच गई।
गुजरात के वडोदरा स्टेशन पर हुई इस भगदड़ में कई लोगों घायल हो गए थे। वडोदरा रेलवे स्टेशन पर यह भगदड़ तब हुई जब कई यात्री एक साथ ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर इकट्ठा हो गए थे। जब ट्रेन का समय करीब आया, तो लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ने लगे, जिससे धक्का-मुक्की और भीड़ की स्थिति पैदा हो गई।
1 नवंबर 2019 को हावड़ा जंक्शन पर भगदड़ मचने से 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। भगदड़ का कारण मुख्य रूप से भीड़-भाड़ था।
इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भी कुंभ मेला के दौरान भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। साल 2013 में कुंभ के दौरान ट्रेन प्लेटफार्म बदलने के कारण भगदड़ की स्थिति पैदा हुई थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।