herzindagi
famous shiva temples in karnataka

ये हैं कर्नाटक के प्रसिद्ध शिव मंदिर, सावन में दर्शन मात्र से होती हैं मुरादें पूरी

कर्नाटक में स्थित इन फेमस और पवित्र शिव मंदिर में दर्शन मात्र से सभी भक्तों की मुरादें पूरी हो जाती हैं। सावन में यहां करोड़ों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 13:38 IST

Famous Shiva Mandir In Karnataka: सावन का महीना शुरू हो चुका है। इस पावन महीने में शिव भक्त प्रसिद्ध और पवित्र शिवालय में पहुंचकर पूजा-पाठ और जल अर्पित करते हैं। 

झारखंड, बिहार या उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि दक्षिण भारत में भी ऐसे कई फेमस और पवित्र शिव मंदिर मौजूद हैं, जहां आज भी हर दिन लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। सावन के महीने में इन मंदिरों में हर दिन हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत के कर्नाटक में मौजूद कुछ ऐसे शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सिर्फ दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती है। आइए जानते हैं।

शिवोहम शिव मंदिर (Shivoham Shiva Temple)

Shivoham Shiva Temple

कर्नाटक में स्थित किसी फेमस और पवित्र शिव मंदिर का नाम लिया जाता है तो लिस्ट में बेंगलुरु में स्थित शिवोहम शिव मंदिर का नाम जरूर शामिल रहता है। इस मंदिर परिसर में 65 फीट ऊंची मूर्ति भक्तों के लिए बेहद ही खास है।

शिवोहम शिव मंदिर में हर समय भक्त दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर, सावन और महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर हर दिन लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि मोक्ष प्राप्ति के लिए इस मंदिर का स्थापना किया गया था।

इसे भी पढ़ें: शिव जी का वो मंदिर जहां पत्थरों को थपथपाने पर आती है डमरू की आवाज, हर मुराद होती है पूरी

कुक्के श्री सुब्रमण्या मंदिर (Kukke Shri Subrahmanya Swami Temple)

Kukke Shri Subrahmanya Swami Temple

कुक्के श्री सुब्रमण्या मंदिर एक पवित्र मंदिर के साथ-साथ एक भव्य मंदिर भी है। इस मंदिर को भगवान कार्तिकेय जी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियां भी मौजूद हैं।

कुमार धारा नदी के तट पर स्थित कुक्के श्री सुब्रमण्या मंदिर पर्यटकों के साथ-साथ भक्तो के लिए बेहद खास है। प्रत्येक सोमवार, सावन और महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर हर दिन लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। (सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिर)

महाबलेश्वर मंदिर (Mahabaleshwar temple)

Mahabaleshwar temple

महाबलेश्वर मंदिर एक बेहद ही फेमस और पवित्र मंदिर माना जाता है। इस भव्य मंदिर का निर्माण चंदा राव मोरे वंश द्वारा किया गया था। मंदिर परिसर के अंदर भगवान शिव विराजमान है। कहा जाता है कि इस मंदिर का सबसे बड़ा आकर्षण शिव लिंगम है जो लगभग 6 फीट लंबा है।

महाबलेश्वर मंदिर भक्तों के लिए बेहद खास है। मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जो भी सैलानी सच्चे मन से दर्शन करने के लिए पहुंचता है उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। सावन और महाशिवरात्रि के खास मौके पर लाखों भक्त पहुंचते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रसिद्ध मंदिर कर्नाटक के गोकर्ण में मौजूद है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में स्थित इन शिवालयों का दर्शन करने आप भी पहुंचें, हर मुराद होती है पूरी 

 


कर्नाटक में मौजूद अन्य प्रसिद्ध शिव मंदिर 

Famous Lord Shiva Temples to visit in Karnataka

कर्नाटक में ऐसे अन्य कई शिव मंदिर मौजूद हैं जहां आप भगवान शिव का दर्शन करने पहुंच सकते हैं। होयसलेश्वर मंदिर, विरूपाक्ष मंदिर और कडु मल्लेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। (शिव को कहा जाता है महाकाल)  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
भारत का सबसे बड़ा शिव मंदिर कौन सा है?
भोजेश्वर मन्दिर
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।