Famous Krishna Temples: जन्माष्टमी के मौके पर केरल के इन प्रसिद्ध कृष्ण मंदिरों का भव्य नजारा देखने पहुंचें, हर मुराद होगी पूरी

अगर आप भी जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण का दर्शन करना चाहते हैं, तो दक्षिण भारत के केरल में स्थित इन पवित्र और प्रसिद्ध कृष्ण मंदिरों का दर्शन करने पहुच सकते हैं।

 

know famous krishna temples in kerala

Famous krishna temples In Kerala: दक्षिण भारत का केरल राज्य अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है।

केरल सिर्फ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि कई ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। यहां अन्य देवी और देवताओं के अलावा ऐसे कई कृष्ण मंदिर मौजूद हैं, जो पूरे भारत में प्रसिद्ध माने जाते हैं।

हालांकि, यह सच है कि पिछले कुछ दिनों से भूस्खलन की खबर को लेकर केरल देश भर में चर्चा का केंद्र बन हुआ है, लेकीन इन सब से परे इस राज्य में स्थित कुछ कृष्ण मंदिर जन्माष्टमी के मौके पर चर्चा में बने रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको केरल में मौजूद कुछ ऐसे पवित्र कृष्ण मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जन्माष्टमी के मौके पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ दर्शन करने पहुंच सकते हैं।

श्री कृष्ण स्वामी मंदिर, अम्बलप्पुझा (Sree Krishna Swamy Temple, Ambalappuzha)

Sree Krishna Swamy Temple, Ambalappuzha

केरल में स्थित किसी पवित्र और चर्चित कृष्ण मंदिर का जिक्र किया जाता है, तो कई लोग सबसे पहले अम्बलप्पुझा में स्थित श्री कृष्ण स्वामी मंदिर का जिक्र करते हैं। इस पवित्र मंदिर का निर्माण 15वीं-17वीं शताब्दी के बीच में चेम्बकस्सेरी साम्राज्य के शासकों द्वारा किया गया था।

श्री कृष्ण स्वामी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह पवित्र मंदिर केरल के सात महान वैष्णव मंदिरों में से एक है। इस पवित्र को लेकर मान्यता है कि यहां भगवान विष्णु महाभारत में अर्जुन के सारथी पार्थसारथी के वेश में प्रकट होते हैं। इस मंदिर की वास्तुकला भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। जन्माष्टमी के मौके पर यहां लाखों भक्त पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर घूमने के लिए अभी से कर लें तैयारी, परिवार के साथ 5 दिनों का प्लान कर लें ट्रिप

मलयिन्कीझू श्री कृष्ण स्वामी मंदिर (Malayinkeezhu Sree Krishna Swamy Temple)

Malayinkeezhu Sree Krishna Swamy Temple

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 15 किमी की दूरी पर मौजूद मलयिन्कीझू श्री कृष्ण स्वामी मंदिर केरल के साथ-साथ पूरे दक्षिण भारत का एक पवित्र और प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर माना जाता है।

मलयिन्कीझू कृष्ण मंदिर स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी खास है। जन्माष्टमी और होली के मौके पर यहां देश के हर कोने से कृष्ण भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर आसपास विश्व विख्यात अरट्टू पर्व का भी आयोजन होता है।

श्री कृष्ण मंदिर, त्रिचंबरम (Sree Krishna Temple, Trichambaram)

Sree Krishna Temple, Trichambaram

केरल के कन्नूर शहर में स्थित श्री कृष्ण मंदिर को त्रिचंबरम कृष्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रसिद्ध मंदिर करीब 1500 साल पुराना है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह एक ऐसा मंदिर है, जहां भगवान कृष्ण के रौद्र भावम स्वरूप को देखा जा सकता है।

श्री कृष्ण मंदिर एक पवित्र मंदिर के साथ-साथ एक रहस्यमयी मंदिर भी माना जाता है। इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि वनवास के दौरान पांडव, भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की पूजा करते और उन्हें भोग लगाते थे। मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले कुंभम और मीनम पर्व में हर साल लाखों भक्त पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Gopinath Mandir: भगवान शिव का अनोखा मंदिर, यहां गोपी रूप की होती है पूजा, दर्शन मात्र से मुरादें होती हैं पूरी

गुरुवायूर श्री कृष्ण स्वामी मंदिर (Guruvayoor Sree Krishna Swamy Temple)

Guruvayoor Sree Krishna Swamy Temple

गुरुवायूर श्री कृष्ण स्वामी मंदिर केरल एक्स साथ-साथ पूरे दक्षिण भारत के सबसे पवित्र और चर्चित कृष्ण मंदिरों में से एक माना जाता है। केरल की सांस्कृतिक राजधानी त्रिशूर में स्थित है। इस पवित्र मंदिर को भगवान कृष्ण का निवास स्थान भी माना जाता है।

गुरुवायूर श्री कृष्ण स्वामी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां स्थापित मूर्ति द्वारका की है। इस मंदिर को लेकर एक अन्य मान्यता है कि यहां भगवान कृष्ण बाल रूप में विराजमान हैं। इसलिए इस मंदिर को दक्षिण भारत का द्वारका कहा जाता है। जन्माष्टमी के मौके पर यहां लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

[email protected],blessingsonthenet.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP