जन्माष्टमी पर घूमने के लिए अभी से कर लें तैयारी, परिवार के साथ 5 दिनों का प्लान कर लें ट्रिप

जन्माष्टमी के अवसर पर धार्मिक स्थलों, जैसे मंदिरों और तीर्थ स्थलों की यात्रा करना शुभ माना जाता है। इसलिए ही लोग भगवान के दर्शन के लिए जगह-जगह मंदिरों में जाते हैं।

 

top  places travel with family on janmashtami

जन्माष्टमी का पर्व हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास पर्व पर परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाना आपके लिए यादगार तो होगा ही, साथ में भगवान के दर्शन भी हो जाएंगे। अगर आप कई दिनों से परिवार के साथ के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाएं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। जन्माष्टमी के अवसर पर आप भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए उनके खास मंदिरों में जाने का प्लान बना सकते हैं। इससे आपका घूमना भी हो जाएगा और भगवान के दर्शन भी हो जाएंगे।

उड़ीसा, जगन्नाथ मंदिर (पुरी)

Janmashtami  family travel destinations

ओड़ीसा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में जन्माष्टमी का माहौल देखने वाला होता। जगन्नाथ मंदिर में भगवान कृष्ण रूप में पूजे जाते हैं। यहां जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष अनुष्ठान और पूजा होती हैं, इसलिए इसमें शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं। मंदिर में महाप्रसाद का खास महत्व है। यहां भगवान जगन्नाथ को भव्य भोजन चढ़ाया जाता है। इसके बाद इसे श्रद्धालुओं में बांटा जाता है। ओडिश में परिवार के साथ घूमने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है।

  • ट्रेन से- परिवार के साथ ट्रेन से यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो पुरी रेलवे स्टेशन के लिए टिकट ले सकते हैं। यहां पर देश के विभिन्न शहरों से सीधी ट्रेन मिलती है। इसके बाद पुरी रेलवे स्टेशन से मंदिर तक पहुंचने के लिए टैक्सी या ऑटो-रिक्शा लेनी होगी।
  • फ्लाइट से- भुवनेश्वर में स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जो पूरी से लगभग 60 किलोमीटर दूर है।

द्वारका, गुजरात

temples gujarat

द्वारकाधीश मंदिर में भी परिवार के साथ दर्शन करने का प्लान बना सकते हैं। द्वारकाधीश मंदिर भगवान श्री कृष्ण के जीवन का सबसे खास मंदिर है। यह मंदिर द्वारका के प्राचीन शहर में स्थित है। द्वारकाधीश मंदिर से भगवान कृष्ण के जीवन से खास कनेक्शन है, इसलिए जन्माष्टमी में घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है। द्वारका शहर समुद्र तट के करीब स्थित है इसलिए आप यहां दर्शन के साथ-साथ और समुद्र के सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं। द्वारका के आस पास स्थिथ बीच पर घूमने भी जा सकते हैं।

  • नजदीकी एयरपोर्ट- डॉ. भीमराव अंबेडकर एयरपोर्ट, जो द्वारका से लगभग 230 किलोमीटर दूर है।
  • ट्रेन से- द्वारका रेलवे स्टेशन दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, और कोलकाता जैसे बडे शहरों से आपको आसानी से सीधी ट्रेन मिल जाएगी।

मथुरा-वृंदावन

Top places to visit with family on Janmashtami

अगर श्री कृष्ण की नगरी की बात हो रही है, तो इसमें मथुरा-वृंदावन का नाम तो आएगा ही। भगवान श्री कृष्ण के बचपन का स्थल वृंदावन, जन्माष्टमी के लिए सबसे ज्यादा खास है। जन्माष्टमी के अवसर पर दोनों ही जगह का वातावरण देखकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे भगवान आज भी यहां मौजूद है। भव्य झांकियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और धार्मिक अनुष्ठान जैसी कई चीजें आपको यहां देखने को मिलेगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP