herzindagi
top beaches around dwarka gujarat

Dwarka Travel: द्वारका के आसपास स्थित इन फेमस बीचेज के आगे गोवा भी लगता है फीका

गुजरात का द्वारका शहर जिस तरह कृष्ण मंदिर के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह शहर के आसपास स्थित इन समुद्री तटों की खूबसूरती के आगे गोवा भी फीका लगता है।
Editorial
Updated:- 2024-02-26, 12:02 IST

Beaches around dwarka gujarat: द्वारका गुजरात का एक खूबसूरत शहर होने के साथ-साथ एक प्रमुख तीर्थ स्थल भी है। यह शहर भगवान कृष्ण को समर्पित है। द्वारका को भारत में स्थित चार धामों में से भी एक माना जाता है।

अरब सागर के तट पर स्थित द्वारका पवित्र मंदिरों, परिवेश और मनमोहक दृश्यों को लिए खूब लोकप्रिय है। द्वारका और आसपास में स्थित समुद्री तट भी इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

आपको बता दें कि एक दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका के पास में स्थित समुद्र तट में स्कूबा डाइविंग करते हुए नजर आए थे। द्वारका में प्रधानमंत्री के घूमने के बाद लगभग हर कोई यहां स्थित बीचेज में गोता लगाने का सपना देखने लगा है।

अगर आप भी द्वारका घूमने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको द्वारका और द्वारका के आसपास स्थित कुछ शानदार समुद्री तटों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी वाटर स्पोर्ट्स का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।


 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

द्वारका बीच (Dwarka Beach)

द्वारका में स्थित सबसे खूबसूरत और चर्चित समुद्री तटों का जिक्र होता है, तो सबसे पहले शहर के नाम से ही फेमस द्वारका बीच का नाम लिया जाता है। यह मुख्य शहर से करीब 30 किमी की दूरी पर मौजूद है।

Dwarka Beach

द्वारका बीच से अरब सागर की मनमोहक लहरें को देखने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे। समुद्र के नीले पानी और सफेद रेत इस बीच की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Jamnagar Travel: जामनगर का छिपा हुआ खजाना है यह मनमोहक हिल्स 

शिवराजपुर बीच (Shivrajpur beach dwarka)

Shivrajpur beach dwarka

द्वारका से करीब 11 किमी की दूरी पर मौजूद शिवराजपुर बीच की खूबसूरती के बारे में जानने के बाद आप भी यहं घूमने का सपना देख सकते हैं। जी हां, इस बीच की खूबसूरती के चलते इसे 'ब्लू फ्लैग बीच' का दर्जा मिला हुआ है।

शिवराजपुर बीच की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां पूरे गुजरात के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि इस समुद्र तट की खूबसूरती गोवा, मालदीव और थाईलैंड बीचेज को भी टक्कर देती है। शिवराजपुर बीच खूबसूरती के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी फेमस है। (जामनगर में घूमने की बेस्ट जगहें)

  • नोट: ब्लू फ्लैग बीच का दर्जा भारत में उन्हीं समुद्री तटों को मिलता है, जो खूबसूरती के साथ-साथ साफ-सुथरे और सुरक्षा के पैमाने पर सही साबित हो।

बेट द्वारका आइलैंड (Bet Dwarka Island)

Bet Dwarka Island

बेट द्वारका आइलैंड जिसे कई लोग बेट द्वारका बीच के नाम से भी जानते हैं। यह सिर्फ द्वारका के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गुजरात राज्य के लिए यह सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां राज्य के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

अरब सागर की हसीन लहरें, सफेद रेत और खूबसूरत दृश्यों का समावेश को देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। बेट द्वारका आइलैंड एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स के लिया भी जाना जाता है। यह प्रवासी पक्षियों का घर भी माना जाता है। आपको बता दें कि यह आइलैंड पहले व्यापार और शिपिंग का केंद्र हुआ करता था।    

मांडवी कच्छ बीच (Mandvi Kutch Beach)

Mandvi Kutch Beach

द्वारका का पास में स्थित मांडवी कच्छ बीच शहर के सबसे फेमस बीचेज में एक है। मांडवी कच्छ बीच एक ऐतिहासिक समुद्री तट भी माना जाता है, क्योंकि मध्यकाल में इसे शिपिंग बंदरगाह रूप में इस्तेमाल किया जाता था।

मांडवी कच्छ बीच अपनी खूबसूरती के लिए भी फेमस है। इस बीच की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां लगान और हम दिल दे चुके सनम जैसी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैं। मांडवी कच्छ बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखना काफी लोकप्रिय माना जाता है। यह प्रवासी पक्षियों का घर भी माना जाता है।

 

इसे भी पढ़ें: Jamnagar Travel: गोवा भी फीका लगता है जामनगर के आसपास स्थित इन बीचेज के आगे, आप भी पहुंचें

द्वारका में इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें (best places to visit in dwarka)

द्वारका के आसपास ऐसे अन्य कई समुद्री तटें मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-अहमदपुर मांडवी समुद्र तट, जामनगर बीच और चोरवाड बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसके अलावा द्वारका में स्थित द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, रुक्मणी देवी मंदिर और गोमती घाट को भी एक्सप्लोर करना न भूलें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@narendramodi, beytdwarka

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।