Jamnagar gujarat: भारत के पश्चिम में स्थित गुजरात देश का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक खूबसूरत राज्य भी है। इस राज्य में स्थित लगभग हर शहर किसी न किसी वजह से दुनिया भर में जरूर प्रसिद्ध है।
सूरत, गांधीनगर, राजकोट, अहमदाबाद, भूज और द्वारका जैसे चर्चित समुद्री शहरों के बारे में लगभग हर कोई जानता है। गुजरात का जामनगर शहर भी आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है, क्योंकि यहां कुछ दिनों बाद देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फोटोशूट होने वाली है।
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फोटोशूट होने के चलते यहां कई लोग घूमने का भी प्लान बना रहे हैं। ऐसे में यहां स्थित एक ऐसे हिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप हिमाचल और उत्तराखंड की हसीन वादियों को भूल जाएंगे।
जामनगर में स्थित जिस हिल्स के बारे में जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम आभापारा हिल्स है, जिसे कई लोग आभापरा पहाड़ी के नाम से भी जानते हैं। कहा जाता है कि यह खूबसूरत हिल्स गुजरात के प्रसिद्ध द्वारका शहर से लेकर जामनगर तक फैला हुआ है। समुद्र तट के किनारे स्थित जामनगर के साथ-साथ द्वारका घूमने वालों पर्यटकों के लिए यह बेहद खास है।
इसे भी पढ़ें: मेरठ वाले बिजनौर के आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन
आभापारा हिल्स की खासियत कई लोगों को घूमने पर मजबूर कर देती है। समुद्र के किनारे होने के चलते यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। कहा जाता है कि जब गुजरात के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है, तब भी यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है।
छोटी-छोटी चट्टान, चट्टानों के बीच में स्थित झील-झरने इस हिल्स की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं। मानसून में यह हिल्स कई बार बादलों से ढक जाता है। इसलिए यहां मानसून में घूमने का सबसे बेस्ट समय माना जाता है। (द्वारका नगरी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य)
आभापारा हिल्स पर्यटकों के लिए बेहद खास है। कहा जाता है कि जिन लोगों को जामनगर की भीड़-भाड़ से दूर शांति और हरियाली के बीच समय बिताना होता है, तो आभापारा हिल्स का ही रुख करते हैं।
आभापारा हिल्स ट्रेकर्स के बीच भी खूब लोकप्रिय है। यहां जामनगर के अलावा अन्य कई शहरों से पर्यटक ट्रेकिंग करने के लिए पहुंचते हैं। वीकेंड में यहां कई लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। आभापारा हिल्स फोटोग्राफी के लिए भी बेस्ट प्लेस माना जाता है।
आभापारा हिल्स के अलावा जामनगर में ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है। जैसे-
लखोटा झील जिसे कई लोग रणमल झील के नाम से भी जानते हैं। यह जामनगर के साथ-साथ पूरे गुजरात की सबसे बड़ी झीलों में से एक है। लखोटा झील को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है। लखोटा झील के बीच में स्थित लखोटा झील पैलेस सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Valley: दिल खुशी से झूम उठेगा जब उत्तराखंड की इस वैली का करेंगे दीदार
जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए आभापारा हिल्स प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह मरीन नेशनल पार्क भी प्रसिद्ध है। यह देश का पहला मरीन पार्क है, जिसे देखने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
लखोटा झील और मरीन नेशनल पार्क के अलावा जामनगर में स्थित बेचटेल बीच और खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।