Janmashtami 2023: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्यौहार विशेष रूप से मनाया जाता है। इस साल पूरे देश में 6 सितंबर को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी के मौके पर देश भर में मौजूद कृष्ण मंदिर में भक्त लोग भगवान का दर्शन करने पहुंचते हैं। मथुरा, वृन्दावन और जगन्नाथ मंदिर में लाखों भक्त भगवान कृष्ण का दर्शन करने पहुंचते हैं।
अगर आप जन्माष्टमी के शुभ मौके पर कृष्ण भगवान का दर्शन करना चाहते हैं, तो दिल्ली-एनसीआर में मौजूद इन प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर में पहुंच सकते हैं। इन मंदिरों में सच्चे मन से दर्शन करने से सभी मुरादें भी पूरी हो सकती हैं।
दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में मौजूद किसी प्रसिद्ध और पवित्र कृष्ण मंदिर का जिक्र होता है तो सबसे पहले लक्ष्मी नयारायण मंदिर का नाम जरूर शामिल रहता है। करीब 8 एकड़ में फैला लक्ष्मी नारायण मंदिर करोड़ों कृष्ण भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है।
जन्माष्टमी के मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में हजारों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन करने के बाद कुछ दूरी पर मौजूद बंगला साहिब गुरुद्वारा भी घूमने पहुंच सकते हैं। इसके बाद राजीव चौक भी घूमने जा सकते हैं।
लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाद दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में मौजूद इस्कॉन मंदिर सबसे फेमस और सबसे पवित्र कृष्ण मंदिर माना जाता है। यह मंदिर दिल्ली का एक लोकप्रिय पर्यटक भी है। इस्कॉन मंदिर में दिव्य और भव्य मंदिर में राधा और कृष्ण की सुंदर मूर्तियां स्थापित है।
जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त कृष्ण भगवान का दर्शन करने पहुंचते हैं। इस मंदिर में सिर्फ स्थानीय भक्त ही नहीं, बल्कि दिल्ली से सटे अन्य शहरों से भी भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। मंदिर के अंदर के हिस्सों को भव्य तरीके से सजाया जाता है।
गुरुग्राम में स्थित गीता गायत्री धाम दिल्ली-एनसीआर में मौजूद एक बेहद ही प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर माना जाता है। यह पवित्र मंदिर वेदमाता गायत्री और भगवान कृष्ण को समर्पित है। (दिल्ली के प्रसिद्ध शिव मंदिर)
गीता गायत्री धाम मंदिर में वेदमाता गायत्री और भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ अन्य कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। जन्माष्टमी के मौके पर गीता गायत्री धाम मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त कृष्ण भगवान का दर्शन करने पहुंचते हैं।
ईस्ट दिल्ली में मौजूद श्री राधा कृष्ण मंदिर एक प्राचीन मंदिर होने के साथ पवित्र धार्मिक स्थल भी है। कहा जाता है कि यह पवित्र मंदिर पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस और कई विदेशी पर्यटक भी घूमने पहुंचते हैं।
जन्माष्टमी के खास मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर को एक-दो सप्ताह पहले से दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। मंदिर के आसपास की जगहों पर भी लाइट्स चमकती रहती हैं। मंदिर के आसपास खाने-पीने की स्टॉल भी लगती है।
इसे भी पढ़ें: Rishikesh Travel: जन्नत से कम नहीं हैं ऋषिकेश के आसपास छिपी हुई ये बेहतरीन जगहें
अगर आप नोएडा में मौजूद किसी भव्य और पवित्र कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के खास मौके जाना चाहते हैं, तो फिर आपको राधा कृष्ण मंदिर पहुंच जाना चाहिए। कहा जाता है कि इस भव्य मंदिर को राजस्थान के कारीगरों ने बनाया है।
जन्माष्टमी के खास मौके पर राधा कृष्ण मंदिर को एक-दो सप्ताह पहले से दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। जन्माष्टमी के खास मौके पर गौर सिटी को भी सजाया जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Ctedit:(@twimg.com,templepurohit)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।