Hill Stations Around Mathura: जन्माष्टमी पर मथुरा जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें

जन्माष्टमी पर कृष्ण नगरी मथुरा में हजारों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। यमुना नदी के किनारे स्थित मथुरा शहर के आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन्स को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

 

top hill stations near mathura

Mathura Travel: जन्माष्टमी का पावन दिन बहुत जल्दी आने वाला है। जन्माष्टमी के शुभ मौके पर देश के हर कोने से लाखों भक्त मथुरा शहर में भगवान कृष्ण का दर्शन करने पहुंचते हैं।

कृष्ण जन्मस्थली मथुरा से लेकर वृंदावन तक जन्माष्टमी के शुभ मौके पर शहर की रौनक देखने लायक होती है। जन्माष्टमी के शुभ मौके पर पूजा शहर जगमगा उठता है।

अगर आप भी जन्माष्टमी के शुभ मौके पर मथुरा जा रहे हैं और कृष्ण दर्शन करने के बाद शहर के आसपास मौजूद इन शानदार और अद्भुत हिल स्टेशन को परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मथुरा के पास ऋषिकेश (Rishikesh Near Mathura)

Rishikesh Near Mathura

भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में योग नगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश मथुरा के आसपास में स्थित एक बेहतरीन हिल स्टेशन है। ऋषिकेश की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां देशी और विदेशी सैलानी भी घूमने पहुंचते रहते हैं।

ऋषिकेश शांत वातावरण और एक से एक खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद आप जन्नत की तरह अनुभव करेंगे। यहां गंगा नदी के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं। गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, वशिष्ठ गुफा और नीलकंठ महादेव मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-मथुरा से ऋषिकेश की दूरी करीब 368 किमी है।

मथुरा के पास लैंसडाउन (मथुरा के पास लैंसडाउन (Lansdowne Hill Stations Near Mathura, UP)

Hill Stations Around Mathura Is Lansdowne In Hindi

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद लैंसडाउन किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे और हसीन पहाड़, हरे-भरे जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ लैंसडाउन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

लैंसडाउन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है। लैंसडाउन एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां आप हसीन पहाड़ों में घूमने के साथ-साथ ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। लैंसडाउन में भुल्ला ताल झील, तारकेश्वर महादेव मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट और टिप इन टॉप प्वाइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-मथुरा से लैंसडाउन की दूरी करीब 385 किमी है।

मथुरा के पास नैनीताल (Hill Stations Around Mathura Is Nainital, Uttarakhand)

Hill Stations Around Mathura Is Nainital

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल की खूबसूरती पूरी दुनिया में फेमस है। नैनीताल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर मौसम में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

नैनीताल शहर के बीच में स्थित नैनी झील शहर की खूबसूरती चार चांद लगाने का काम करती है। झील के किनारे घंटों बैठकर सुकून का पल बिता सकते हैं। मथुरा में कृष्ण दर्शन करने के बाद आप एक-दो दिन के लिए आसानी से नैनीताल को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।

  • दूरी-मथुरा से नैनीताल की दूरी करीब 395 किमी है।

मथुरा के पास कसौली (Kasauli Near Mathura In Hindi)

Mathura to Kasauli

मथुरा के आसपास में स्थित किसी शानदार और अद्भुत हिल स्टेशन की बात होती है, तो कसौली का भी नाम जरूर शामिल रहता है। अगर आप जन्माष्टमी के शुभ मौके पर मथुरा जा रहे हैं, तो फिर आपको कुछ घंटों की ड्राइव करके आसानी से कसौली पहुंच सकते हैं।(मथुरा में ठहरने के लिए बेस्ट सस्ते और आश्रम)

हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद कौसली शांत वातावरण और हसीन नजारों के लिए काफी फेमस शहर माना जाता है। कसौली की हसीन वादियों में घूमने के साथ-साथ आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। कसौली में आप सनसेट प्वाइंट, मॉल रोड, मंकी पॉइंट और पहाड़ों में स्थित गोरखा किला जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-मथुरा से कसौली की दूरी करीब 470 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@/traveltradejournal)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP