Romantic Places: सितंबर में पार्टनर संग इन हसीन और रोमांटिक जगहों पर आप भी पहुंचें

पार्टनर के साथ घूमने के लिए भारत में एक से एक बेहतरीन और हसीन जगहें मौजूद हैं। हिमाचल और उत्तराखंड की कुछ जगहें तो कपल्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। 

 

romantic places to visit with partner in september

September Travel: सितंबर साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के लगभग हर हिस्से में बारिश का मौसम खत्म होने वाला होता है। बारिश खत्म होते ही भारत की कई जगहें अपनी खूबसूरती बिखरने लगती हैं।

सितंबर का महीना कपल्स के लिए बेहद रोमांटिक समय होता है, क्योंकि सितंबर में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। कपल्स भारत की कुछ ऐसी हसीन जगहों की तलाश करते हैं, जहां पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकें।

अगर आप भी सितंबर में पार्टनर संग किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी जन्नत से कम नहीं है।

लोलाब घाटी (Lolab Valley, Kashmir)

Lolab Valley Kashmir

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित वैली में आप एक बार न एक बार जरूर घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप सितंबर में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको लोलाब घाटी जाना चाहिए।

लोलाब घाटी जम्मू-कश्मीर की एक ऐसी जगह है, जो स्वर्ग में चार चांद लगाने का काम करती है। लोलाब घाटी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यह कुछ ही मिनट में आपको अपना दीवाना बना सकती है। हरे-भरे घास के मैदान, बर्फीली चोटियां, नदी और झील के बीच में मौजूद लोलाब घाटी एक साथ कई अद्भुत नजारे प्रस्तुत करती है।

इसे भी पढ़ें:सितंबर के महीने में इन हसीन जगहों को आप भी बनाएं अपना ट्रैवल डेस्टिनेशन

रायगढ़ (Raigad, Maharashtra)

Raigad Maharashtra

महाराष्ट्र में घूमने की बात होती है, तो कई लोग पंचगनी, खंडाला, लोनावाला या मरेथान का नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप सितंबर में पार्टनर संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको रायगढ़ की हसीन नजारों के बीच पहुंच जाना चाहिए।

मुंबई से लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद रायगढ़ महाराष्ट्र के हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद एक छोटी जगह है। सितंबर के महीने में यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। हसीन नजारों के लिए यह जगह बेहद ही रोमांटिक हो जाती है। वीकेंड में कई कपल्स यहां यादगार पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप रायगढ़ फोर्ट, मधे घाट वॉटरफॉल और दिवेआगर बीच जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

एबॉट माउंट (Abbott Mount, Uttarakhand)

Abbott Mount Uttarakhand

उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल, रानीखेत और कौसानी में आप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप पार्टनर संग सितंबर में उत्तराखंड की किसी हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको एबॉट माउंट पहुंच जाना चाहिए।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद एबॉट माउंट कपल्स के लिए जन्नत से कम नहीं है। समुद्र तल से लगभग 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद एबॉट माउंट को एक जॉन हेरोल्ड एबॉट ने बसाया था। एबॉट माउंट, लोहाघाट, एबॉट माउंट चर्च और चिनेश्वर वॉटरफॉल जैसी बेहतरीन जगहों को पार्टनर संग एक्सप्लोर कर सकते हैं।

करसोग (Karsog, Himachal Pradesh)

Karsog Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में पार्टनर संग घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और हसीन जगहें मौजूद हैं, लेकिन हिमाचल के करसोग में पार्टनर संग घूमने का एक अलग ही मजा होता है। आपको बता दें कि करसोग एक मनमोहक घाटी है।

हसीन पहाड़, खूबसूरत झरनों और घास के मैदान से घिरा करसोग कपल्स के लिए जन्नत लगता है। सितंबर के यहां के नजारे बेहद ही लुभावने होते हैं। आपको बता दें कि करसोग हिमाचल के मंडी जिले में पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:Places Around Delhi: दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये शानदार जगहें, आप भी पहुंचें

डोडीताल (DodiTal, Uttarakhand)

DodiTal Uttarakhand

अगर आप ऋषिकेश के आसपास स्थित किसी हसीन और रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको डोडीताल घूमने के लिए पहुंच जाना चाहिए। ऋषिकेश के करीब 94 किमी की दूरी पर मौजूद डोडीताल प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है।

डोडीताल में पार्टनर संग ग्याली और चौलादूनी जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। शहर से 10 किमी की दूरी पर मौजूद पवित्र स्थल यमुनोत्री धाम को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि मान्यता के अनुसार डोडीताल को भगवान गणेश का जन्म स्थान भी माना गया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP