अगर आप भी लंबे टाइम से अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बना रही हैं और वो ट्रिप काफी टाइम से टलती जा रही हैं तो आप ये टिप्स अजमा सकती हैं।
ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि जब कोई कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम इस्पेंड करने के लिए कोई खूबसूरत ट्रिप प्लान करने के बारे में सोचता है तो ना जाने क्यों दुनिया को इसकी खबर कैसे हो जाती है? मतलब यह हुआ कि ट्रिप पर जाने का प्लान बस प्लान बनकर रह जाता है और ट्रिप टलती रहती है।
ऐसे में बहुत बार कपल के बीच में दूरियां भी बढ़ जाती हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है कि आपका आपके लाइफ पार्टनर या फिर बॉयफ्रेंड के साथ कोई ट्रिप बहुत टाइम से टल रहा है तो आपको ट्रिप प्लान करते टाइम कुछ टिप्स फॉलो करने की जरूरत है।
Image Courtesy: Imagesbazaar
Long weekend पर फोकस करें
आप कोई भी ट्रिप प्लान करते टाइम जरूर चेक करें कि कौन सा long weekend पड़ रहा है। Long weekend पर ट्रिप प्लान करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके पार्टनर के ऑफिस के काम में फंसने के चांस थोड़े कम होंगे और साथ ही आप बिना किसी टेंशन के अपना ट्रिप एंजॉय़ कर पाएंगी।
इस साल तो वैसे भी लगभग हर महीने में कोई ना कोई long weekend पड़ ही रहा है तो बस देर किस बात की। बस आप चेक करें कि आप अपने पार्टनर के साथ किस long weekend पर ट्रिप पर जाना पसंद करेंगी।
WhatsApp पर फोटो भेजना ना भूलें
आप अपने लाइफ पार्टनर या बॉयफ्रेंड को ट्रिप के प्लान के बारे में बार-बार याद दिलाने के बदले WhatsApp पर उस जगह की बेहद ही खूबसूरत फोटो भी भेज सकती हैं। इससे आपके पार्टनर ट्रिप के लिए काफी excited हो जाएंगे।
Image Courtesy: Imagesbazaar
WhatsApp ग्रुप बनाना ना भूलें
अगर आपके साथ इस ट्रिप पर आपके कुछ अच्छे दोस्त भी साथ जाने का सोच रहे हैं तो फिर आप एक WhatsApp ग्रुप बना सकती हैं। जहां आप ट्रिप से संबंधित जानकारी आपस में शेयर कर सकती हैं।
प्लानिंग जल्द ही शुरू कर दें
ट्रिप प्लानिंग जल्द ही शुरू कर देना बेस्ट रहता है। आप जिस जगह जाना चाहती हैं, वहां की ट्रेवल डेस्टिनेशन प्लानर के साथ बात करना शुरू कर दें। साथ ही गूगल पर उस जगह के बारे में ज्यादा से ज्यादा सर्च करें। इससे आपको सबसे ज्यादा फायदा इस बात का होगा कि आप उस जगह की बेस्ट लोकेशन के बारे में पहले से ही जानती होंगी जिससे आपकी ट्रिप बेहद ही यादगार बन जाएंगी।
Read more: कर्नाटक की यह जगह है बेहद खूबसूरत, इसे कहते हैं इंडिया का स्कॉटलैंड
Image Courtesy: Imagesbazaar
बजट बनाना ना भूलें
कोई भी ट्रिप प्लान करते टाइम उसका बजट बनाना ना भूलें क्योंकि ऐसा बहुत बार होता है कि ट्रिप प्लान करते टाइम हम बजट के बारे में नहीं सोचते हैं लेकिन ज्यादातर बजट की वजह से ही ट्रिप कैंसल भी होता है।
बुकिंग करने में देर ना करें
जैसे ही आप कोई ट्रिप प्लान करें तो उसकी बुकिंग करने में जरा भी देर ना करें क्योंकि लास्ट में बुकिंग कराने पर हर चीज के ज्यादा पैसे देने होते हैं फिर चाहे वो फ्लाइट बुकिंग हो या फिर होटल बुकिंग हो। अगर आप long weekend पर ही ट्रिप पर जाने के बारे में सोच रही हैं तो आपके लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप पहले से ही बुकिंग करा लें।
Image Courtesy: Imagesbazaar
अब पैकिंग भी कर लीजिए
लंबे इंतजार वाली ट्रिप पर हर चीज खास होनी चाहिए। हबड़-दबड़ में कुछ न कुछ छूट ही जाता है इसलिए टाइम से पैकिंग करें। पैकिंग में वो सभी कपड़े रखें जिनको पहनकर तस्वीरें खिचवाने का मन है।
अगर आप सच में अपने लव के साथ ट्रिप पर जाना चाहती हैं तो आपको ये 7 टिप्स जरूर अजमाने चाहिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों