राजस्थान जाने का बना रही हैं प्लान तो इन बातों को जरूर जान लें

आज हम आपको इस लेख में राजस्थान में ट्रेवल करने से जुडी कुछ जरुरी बाटने बताने वाले हैं। इस लेख को जरूर पढ़ें।

travelling to rajasthan

हम कुछ ऐसी जगहों पर घूमने जरूर जाते हैं जो हमारे शहर से पास हो। ऐसी ही एक जगह है राजस्थान। आप भी राजस्थान जरूर गए होंगे! अगर नहीं गए तो यह लेख आपके लिए बहुत ही खास है। हर जगह की अपनी कुछ खासियत और आकर्षण केंद्र होता है, राजस्थान में भी है। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी चीजें बताने वाले हैं जो आपको राजस्थान जाने से पहले पता होनी चाहिए ताकि आपका सफर और भी ज्यादा अच्छा हो जाए।

राजस्थान के मुख्य आकर्षण

mehranarh

राजस्थान में कई सारी जगहें है जो घूमने के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस हैं लेकिन सभी जगहों पर जाने से बेहतर है कि आप उन मुख्य जगहों पर घूमने जाएं जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। राजस्थान की तीन मुख्य जगहें हैं जो आकर्षण का केंद्र हैं। यह हैं जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर।

इन जगहों पर भी कुछ फेमस चीजें हैं जिन्हें देखने आप जा सकते हैं। जैसे जयपुर में हवा महल,एम्बर पैलेस, और सिटी पैलेस, जैसलमेर में गड़ीसर लेक, किले और म्यूजियम आदि और जोधपुर जिसे ब्लू सिटी भी कहा जाता है जहां आप उमेद भवन पैलेस, महामंदिर टेम्पल और मेहरानगढ़ किला आदि देखने जा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-जोधपुर की शान है मेहरानगढ़ किला, जानिए क्यों इस जगह स्टार्स करते हैं शादी

मौसम और कपड़ों का रखें ध्यान

rajasthan weather

राजस्थान में मौसम थोड़ा अलग होता है। यहां दिन में तो बहुत गर्मी होती हैं लेकिन रात को ठंड होती हैं ऐसे में आप सर्दी और गर्मी दोनों के हिसाब से कपड़े लेकर जाएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि राजस्थान में दिन में बहुत गर्मी होती है और गर्म हवाएं चलती हैं तो ऐसे में दिन में भी फूल बाजू के कपड़े पहनकर रखें। ताकि सूरज की हानिकारक किरणों से आपको कोई नुकसान न हो।

और क्या है राजस्थान में खास?

rajasthan special

आप में से ज्यादातर का मानना होगा कि राजस्थान किलों के लिए फेमस है, यह बात सही है लेकिन राजस्थान केवल किलों के लिए ही फेमस नहीं है(सोलो ट्रेवल के लिए टिप्स)। यहां का खाना, पहनावा, पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य आदि बहुत ही लोकप्रिय है।

यहां की हर कला और किले के पीछे कुछ कहानियां है जिनके बारे में आप जानते होंगे और अगर नहीं जानते तो वह के गाइड आपको हर एक चीज के बारे में बताएंगे। साथ ही आपको राजस्थान घूमने में बहुत ही ज्यादा मजा आएगा।

इसे जरूर पढ़ें-इन हैशटैग्स से लीजिए इंस्पिरेशन और अपने भीतर जगाइए ट्रैवलिंग का रोमांच

क्या आप राजस्थान घूमने गए हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP