कहा जाता है कि घूमना दुनिया का सबसे बड़ा सुख है। नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना, नए लोगों से मिलना ना सिर्फ आपको तजुर्बेकार बनाता है, बल्कि आप जिंदगी के बारे में भी बहुत कुछ जान पाती हैं। जब बात ट्रैवलिंग की आती है, तो ट्रैवलिंग की शुरुआत करने वाली महिलाएं बहुत कन्फ्यूज होती हैं। उनके लिए ज्यादातर चीजें नई होती हैं। लेकिन ट्रैवलिंग का एक्सपीरियंस करते हुए मन की सारी दुविधाएं खुद-ब-खुद दूर होती जाती हैं। अगर आप भी घूमने के लिए इस्पिरेशन चाहती हैं तो इन हैशटैग्स से अच्छा जरिया और कुछ नहीं, जो घूमने के लिए आपमें एनर्जी और जोश जगा देंगे। आइए जानें ऐसे ही कुछ हैशटैग्स के बारे में-
क्या आप कभी दूसरे के तजुर्बों से खुद नए एक्सपीरियंस लेने के बारे में सोची है? अगर हां तो आपको यह हैशटैग इसी तरह के नए एक्सपीरियंस लेने में मदद करेगा। यहां आपको जो तस्वीरें नजर आएंगी, वे एक खास तरह के नजरिए के साथ ली गई हैं। इन तस्वीरों में आपको ट्रैवलर्स का अलग ही तरह का दृष्टिकोण नजर आएगा। इनमें कुछ तस्वीरें इतनी अनूठी हैं कि उनसे आपकी सोच ही बदल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: इन तस्वीरों में देखिए गुजरात के तरणेतर मेले के सजीले रंग, स्वयंवर की परंपरा है निराली
इस हैशटैग के नाम से ही जाहिर है कि इसमें आपको क्या मिलने वाला है। यह एक ऐसी जगह है, जहां आपको दुनियाभर के बैगपैकर्स अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। इस तरह की ट्रिप्स अमूनन सोलो या बजट ट्रिप्स होती हैं। अगर आप भी ऐसी ही ट्रिप का सपना देखती हैं तो आप इन लोगों के अनुभव और इनकी शेयर की गई तस्वीरों से काफी मोटिवेटेड फील करेंगी।
अकेले सफर करना काफी मजेदार हो सकता है अगर आप सफर में हर छोटी-बड़ी चीज का इत्मीनान से अनुभव करें। यह चीज आपको इन ट्रैवलर्स की तस्वीरों में साफ नजर आएगी और इससे आपको अकेले ट्रिप पर जाने का साहस भी मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें: थाईलैंड में शूट की गईं बॉलीवुड की ये 5 सुपरहिट फिल्में
सफर पर जाते हुए कुछ अनुभव ऐसे होते हैं, तो जिंदगीभर के लिए हमारे जेहन में रह जाते हैं। ऐसे ही यादगार अनुभव इन ट्रैवलर्स ने महसूस किए और उन्हें तस्वीरों की शक्ल दे दी। आपने भी अपने सफर में ऐसे अनुभव जरूर किए होंगे, जहां एक तस्वीरे अपने आप में एक अनूठी कहानी कहती हो। आखिर यही कहानियां तो होती हैं जो हमें एक दूसरे के इमोशन्स से कनेक्ट करती हैं।
हम सभी ऐसी जगहों पर जाने का सपना जरूर देखते हैं, जहां कोई ना गया हो। ऐसी जगह, जिसके बारे में सबसे पहले आप जानें और लोगों को बताएं। इस तरह के एक्सपीरियंस आपका अच्छा-खासा ज्ञानवर्धन करते हैं। आपको ऐसी जगहें देखने की खुशी होती है, जिनके बारे में आपको अब तक यह भी पता नहीं था कि वे इस दुनिया का हिस्सा भी हैं।
इस हैशटैग से आपको लग रहा होगा कि यह दर्शनीय स्थलों के बारे में बताने वाला है, लेकिन यहां इससे आगे भी जानने के लिए बहुत कुछ है। दरअसल यहां लोग अपनी पसंदीदा तस्वीरें शेयर करते हैं, जिनके दृश्य उन्हें अपीलिंग लगते हैं। इस तरह की तस्वीरों का यहां बड़ा कलेक्शन देखने को मिलता है। और इनमें ऐसी कई तस्वीरें हैं, जो आपको रोमांचित करने के साथ-साथ इंस्पायर भी करती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।