herzindagi
delhi ncr temple to visit with family on diwali

दिवाली पर खास हैं दिल्ली-NCR के ये मंदिर, परिवार के साथ घूमने का बनाएं प्लान

इस दिवाली पर आप दिल्ली-NCR में स्थित कुछ फेमस मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं, दिवाली के दिन यहां की रंग-बिरंगी लाइटें आपका मन मोह लेगी।   
Editorial
Updated:- 2023-10-03, 12:27 IST

अगर आपको भी दिवाली पर घर जाने के लिए ऑफिस से छुट्टी नहीं मिली है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर आप दिल्ली-NCR में रह रहे हैं, तो यहां भी आप दिवाली का त्यौहार शानदार तरीके से मना सकते हैं। दिल्ली-NCR में स्थित इन मंदिरों को दिवाली के अवसर पर बेहद ही खास तरीके से सजाया जाता है।

जगमगाती लाइटों और दीयों का नजारा आपका मन मोह लेगा। यहां दिवाली के दिन बड़े ही विधि-विधान से पूजा की जाती है। इसलिए इस दिवाली का त्यौहार आप एक अलग अंदाज से यादगार बना सकते हैं। 

लक्ष्मी नारायण मंदिर (Shri Laxmi Narayan Temple)

lakshmi narayan mandir

इस मंदिर में भगवान लक्ष्मी और विष्णु जी की प्रतिमा स्थित है। माता लक्ष्मी का यह मंदिर काफी फेमस मंदिरों में से एक है। हर साल दिवाली के अवसर पर इस मंदिर की आकर्षक तरीके से सजावट होती है।

इस मंदिर को लोग बिरला मंदिर के नाम से भी जानते हैं। दिवाली के अवसर पर आप इस 7 एकड़ में फैले मंदिर की सजावट देखकर खुश हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: भारत में इस जगह ली थी माता सीता ने भू-समाधि, जमीन खोदने पर दिखता है अद्भुत नजारा

 

अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple)

akshardham mandir

दिल्ली- NCR में स्थित अगर सबसे सुंदर मंदिर की बात की जाए, तो इसमें अक्षरधाम मंदिर का नाम जरूर आता है। क्योंकि यह मंदिर लोगों के घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां शाम को एक लाइट शो दिखाया जाता है।

इसलिए अगर आपको लग रहा है कि आप दिवाली पर बोर हो जाएंगे, तो यहां जाने का प्लान बना लें। यहां पर दिवाली के मौके पर बहुत ही आकर्षक लाइटिंग देखी जाती है। (नोएडा के फेमस मंदिर)

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली पर दर्शन के लिए खास है यह मंदिर, यहां सिर के बल खड़े हैं बजरंगबली

 

इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple)

iscon mandir

वैसे तो आप इस मंदिर में कभी भी चले जाएं, मंदिर की खूबसूरती आपका मन मोह लोगी। लेकिन दिवाली के अवसर पर यहां की सजावट बेहद खास होती है। अगर आप इस दिवाली पर अपने घर नहीं जा पा रहे हैं, तो आप इस्कॉन मंदिर जाने का प्लान बनाएं।

मंदिर में आपको भगवान विष्णु के अवतार कृष्ण और राधा जी की मूर्तियां देखने को मिलेंगी। यहां पूजा के बाद आप बगीचे और पार्क में समय बिता सकते हैं। (दिवाली पर होता है यहां 'मौत का खेल')

कालकाजी मंदिर (Shri Kalka Ji Temple)

अगर आपने दिल्ली-NCR में दिवाली पर घूमने का प्लान बनाया ही है, तो आप नेहरू प्लेस के पास स्थित कालकाजी मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit- Insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।