Diwali 2023: दिवाली पर दर्शन के लिए खास है यह मंदिर, यहां सिर के बल खड़े हैं बजरंगबली

दुनियाभर में आपने हनुमानजी के लाखों मंदिरों के दर्शन किए होंगे, लेकिन इस मंदिर में हनुमान जी का स्वरूप बेहद खास है। 

 
indore sanwer famous temple  hanuman ji

प्रभु राम का हनुमान जी से गहरा नाता रहा है। रामायण में भी भगवान राम और बजरंगबली के रिश्ते की झलक साफ देखने को मिलती है। हनुमान जी भगवान राम से बेहद प्रेम करते हैं और अगर आप इस दिवाली प्रभु राम के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको बजरंगबली के इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए।

क्योंकि जहां हनुमान जी होते हैं, वहां श्री राम जरूर निवास करते हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि प्रभु राम, हनुमान जी के रोम-रोम में बसते हैं। साथ ही भगवान राम के लिए हनुमान जी सबसे प्रिय रहे हैं। इसलिए अगर आप इस दिवाली प्रभु राम को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आपको एक बार इस मंदिर दर्शन के लिए जरूर आना चाहिए।

इस मंदिर में उनकी मूर्ति देखकर आपको ऐसा लगेगा कि वह उल्टे लटके हुए हैं।

कहां स्थित है यह मंदिर? (Indore Famous Temple)

indore sanwer famous temple lord hanuman  standing on his head

यह मंदिर इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर सांवेर में स्थित है। अगर आप मंदिर दर्शन के लिए आ रहे हैं, तो आपको इंदौर से यहां तक आने में 3 घंटे के करीब समय लगता है। इस मंदिर में बजरंगबली सिर के बल उल्टे खड़े हुए हैं। मध्यप्रदेश का यह फेमस मंदिर है।

बता दें कि यहां मंदिर में केवल हनुमान जी ही नहीं प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और शिव-पार्वती की भी मूर्तियां स्थित हैं। यह इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां हनुमान जी के ऐसे स्वरूप की पूजा होती है।

इसे भी पढ़ें-Diwali 2023: अनोखा मंदिर! यहां 108 बार श्री राम लिखने पर मिलती है एंट्री

मंदिर का इतिहास (History of Sanwer Temple)

यह मंदिर राम-रावण युद्ध और अहिरावण से जोड़कर देखा जाता रहा है। मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। माना जाता है कि एक बार राम-रावण युद्ध के दौरान रावण के भाई अहिरावण (ahiravan) भेस बदलकर युद्ध के दौरान श्रीराम की सेना में घुस आया था।

यहीं से अहिरावण प्रभु राम और भाई लक्ष्मण को मूर्छित कर पाताल लोक ले गया था। जब इस बात का पता बजरंगबली को लगा, तो वह समझ गए कि अहिरावण उन्हें पाताल लोक लेकर गया होगा। वह फौरन पाताल लोक पहुंच गए और अहिरावण को मारकर भगवान राम और लक्ष्मण जी को वापस लेकर आए। (नोएडा के फेमस मंदिर)

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली पर करें इस चमत्कारी मंदिर के दर्शन, पेड़ की छाल निकालने पर दिखाई देता है प्रभु श्री राम का नाम

यहां रहने वाले लोगों का मानना है कि सांवेर वही स्थान है, जहां से बजरंगबली पाताल लोक में गए थे। उस समय बजरंगबली के पांव आकाश की तरफ थे और सिर जमीन की तरफ था।

इसी के चलते हनुमान जी के उलटे रूप की यहां पूजा होती है। इसी वजह से यहां दुनियाभर के लोग बजरंगबली के दर्शन करने यहां आते हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP