दिल्ली के ये Water Park हैं सबसे ज्यादा फेमस, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

अगर आप अभी से गर्मी से परेशान हो गए हैं, तो वाटर पार्क जाने का प्लान बना लें। यहां आपको कई तरह की स्लाइड के साथ ढेरों एक्टिविटी करने का भी मौका मिलेगा। 

 

water park in delhi

अभी गर्मी के मौसम की शुरुआत हुई है और दिल्ली-वासी इस मौसम से परेशान भी होने लगे हैं। लेकिन इस गर्मी से बचने का उपाय हम लेकर आए हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए वाटर पार्क से बेहतर शायद ही कोई जगह हो। वाटर पार्क चिलचिलाती गर्मी से बचने की एक बेहतर जगह है।

यहां मस्ती के साथ-साथ आपको डीजे के गानों पर नाचने का भी मौका मिलेगा। अगर एक दिन की मस्ती के लिए कहीं जाना चाहते हैं, तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ ये ट्रिप प्लान कर लें।

एडवेंचर आइलैंड (Famous Water Parks in Delhi)

Famous Water Parks in Delhi

यह दिल्ली का सबसे फेमस वाटर पार्क है। यहां केवल आस-पास से ही नहीं बल्कि दूर-दूर से भी लोग अपने बच्चों के साथ मस्ती करने आते हैं। दरअसल, यह जगह जितनी सुनने में मजेदार है, उतना ही सामने से भी है। यही कारण है कि लोग यहां ट्रैवल करके भी आना पसंद करते हैं। एडवेंचर आइलैंड दो भाग में डिवाइड है। इसे कुल 60 एकड़ में बनाया गया है। इसके दो भाग मेट्रो वॉक और एडवेंचर आइलैंड।

  • करने के लिए चीजें- यहां आप डिमोलिशन डर्बी, ट्विस्टर्स और फ्लिप-आउट और फ्रीफाल सवारी जैसीएक्टिविटी कर सकते हैं।
  • समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है।
  • प्राइस- सोमवार से शुक्रवार तक प्रति व्यक्ति 600 रुपये।
  • अगर आप वीकेंड पर जाते हैं, तो 700 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे।
  • यह दिल्ली में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

जस्ट चिल वॉटर पार्क (Cheapest Water Park in Delhi)

Cheapest Water Park in Delhi

यह दिल्ली के सबसे नए वाटर पार्कों में से एक है। यह भी जीटी करनाल रोड पर स्थित है। 500 रुपये के बजट में अगर आप वाटर पार्क ढूंढ रहे हैं, तो आप इन जगहों पर जा सकते हैं। जस्ट चिल वॉटर पार्क में आप रेन डांस रैंप और डीजे सिस्टम के साथ वाटर राइड का मजा उठा सकते हैं। यहां करने के लिए कई चीजें हैं, जैसे कि कैटरीना ट्विस्ट, ब्लैक थ्रिल, रोमियो जूलियट और वेव पूल हैं। जस्ट चिल में कैटरपिलर, ब्रेक डांस, स्विंग चेयर और वोर्टेक्स जैसी अन्य सवारी भी होती हैं।

  • समय- समय 10:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक
  • फीस- सोमवार से शुक्रवार तक प्रति व्यक्ति 400 रुपये,
  • वीकेंड पर आपको 500 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। बच्चों के लिए भी इतना ही रकम खर्च करना होगा।

अटलांटिक वॉटर वर्ल्ड

Cheapest Water Park

  • आप अटलांटिक वॉटर वर्ल्ड में भी जा सकते हैं।
  • हालांकि यहां जाना आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है।
  • अगर आप सोमवार से शुक्रवार के बीच जाते हैं, तो प्रति व्यक्ति 899 रुपये देने होंगे।
  • बच्चों के लिए फीस 799 रुपये है।
  • अगर आप वीकेंड पर जाते हैं, तो प्रति व्यक्ति 1049 रुपये देने होंगे।
  • बच्चों के लिए 849 रुपये फीस है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP