Places to Stay Free in Delhi in Hindi: भारत की राजधानी अपनी संस्कृति के लिए पूरे विश्व भर में फेमस है। दिल्ली हर प्रकार के पर्यटकों की सभी जरूरतों को पूरा करती है।
दिल्ली इतिहास प्रेमियों के लेकर लव प्रेमियों तक और प्रकृति प्रेमियों से लेकर आर्किटेक्चर के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। राजनीति केंद्र के चलते भी दिल्ली विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है।
देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं जहां घूमने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे हैं, तो यहां स्थित कई जगहों पर आप फ्री में स्टे कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप फ्री में खाना भी खा सकते हैं और रात भी फ्री में गुजार सकते हैं।
गुरुद्वारा बंगला साहिब पूरे दिल्ली के लिए एक बेहद ही पवित्र और प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहां हर दिन लाखों सिख भक्तों के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी घूमने और दर्शन करने के लिए पहुंचते रहते हैं। यह राजीव चौक के पास में मौजूद है।
दिल्ली जैसे शहर में फ्री में खाना खाने और स्टे करने की बात होती है, तो गुरुद्वारा बंगला साहिब का नाम जरूर शामिल रहता है। कहा जाता है कि यहां हर दिन लाखों भक्तों के लिए लंगर लगता है, जहां आप फ्री में खा सकते हैं। गुरुद्वारा बंगला साहिब में आप फ्री में रात भी गुजार सकते हैं। यहां मौजूद तालाब के पास फ्री में स्टे करने के लिए दर्जन से भी अधिक कमरे बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन प्रसिद्ध आश्रमों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचे
दिल्ली का चचांदनी चौक हसीन नजारे के साथ-साथ खाने-पीने और सस्ते में मार्केटिंग करने के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। शादी की शॉपिंग करने यहां हर दिन लाखों भारतीय लोग पहुंचते हैं।
ऐसे में अगर आप भी चांदनी चौक को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ फ्री में भोजन करना चाहते हैं, तो फिर आपको गुरुद्वारा सीस गंज साहिब पहुंच जाना चाहिए। शाम के समय यहां पर्यटकों के लिए लंगर का आयोजन होता है। लंगर में रोटी-सब्जी के साथ पूरी और चावल भी मिलता है। गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में आप रात के समय फ्री में स्टे भी कर सकते हैं। (दिल्ली में घूमने की बेस्ट जगहें)
गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर सिख भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए एक दर्शनीय स्थल भी है। कहा जाता है कि यहां हर लोग करीब 30 हजार से भी अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर कुतुब मीनार के पास में मौजूद है। ऐसे में अगर आप कुतुब मीनार घूमने के साथ-साथ फ्री में भोजन करना चाहते हैं, तो यहां पहुंच सकते हैं। यहां हर शाम को लंगर लगता है। लंगर में रोटी-सब्जी के साथ पूरी और चावल भी मिलता है। इस गुरुद्वारा में आप फ्री में स्टे भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: वृन्दावन के इन आश्रमों में रुकने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचें
साउथ दिल्ली में मौजूद गुरुद्वारा मोतीबाग साहिब एक पवित्र सिख स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। यहां हर दिन हजारों लोग माथा टेकने पहुंचते हैं। (लाल किला के बारे में ये 9 अनसुनी बातें)
ऐसे में अगर आप साउथ दिल्ली में किसी काम से यह घूमने के लिए जा रहे हैं और फ्री में भोजन करना है, तो आप गुरुद्वारा मोती बाग साहिब पहुंच सकते हैं। अन्य गुरुद्वारा की तरह यहां भी सैलानियों को मुफ्त में भोजन दिया जाता है। गुरुद्वारा मोती बाग साहिब के प्रांगण में आप फ्री में स्टे भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।