गर्मी का मौसम ऐसा होता है, जब हमारा घर से भी बाहर निकलने का मन नहीं करता है। तेज धूप व गर्मी के कारण अक्सर लोग घूमना-फिरना अवॉयड करते हैं। हालांकि, जब छुट्टी का दिन हो तो बच्चे घूमने की जिद कर ही बैठते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि वास्तव में कहां जाया जाए। एक ऐसी जगह, जहां पर पूरी फैमिली भरपूर मस्ती कर सके और गर्मी की मार भी ना झेलनी पड़े।
इस लिहाज से वाटर पार्क जाना सबसे अच्छा माना जाता है। वाटर पार्क में कई तरह के झूले होते हैं, जिनमें पानी की मस्ती करने का अपना एक अलग ही मजा होता है। वैसे भारत के अलग-अलग राज्यों में कई वाटर पार्क है, जो बेहद ही अमेजिंग हैं। आप इन वाटर पार्क में अपने पूरी फैमिली के साथ वीकेंड पर जाने का मन बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद कुछ वाटर पार्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं-
अगर आप एक बेहतरीन एम्यूजमेंट वाटर पार्क को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ऐसे में फन एन फूड विलेज जा सकते हैं। यह दिल्ली में कापसहेड़ा बॉर्डर के पास स्थित है। जब आप यहां पर हैं तो कई वॉटर स्लाइड और फन राइड्स का मजा उठा सकते हैं। फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। यहां पर आप स्नो ब्लैशर, वॉटर मैरी, मैजिक कारपेट, लेज़ी रिवर और ईगल राइड आदि को एक्सप्लोर करें।
इसे भी पढ़ें: Gujarat Tourist Places: गुजरात में परिवार के साथ घूमने के लिए 10 फेमस जगह
मैसूर में मौजूद यह एक ऐसी जगह है, जहां पर फैमिली के सभी सदस्य भरपूर मस्ती कर सकते हैं। यह भारत के सबसे पॉपुलर वॉटर पार्कों में से एक है। जीआरएस फ़ैंटेसी पार्क तक पहुंचने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मदद ले सकते हैं। यहां पर आप 5डी वर्चुअल राइड से लेकर पेंडुलम स्लाइड, लेज़ी रिवर, अमेज़ोनिया, एक्वा टॉरनेडो राइड और रेड इंडियन फॉल्स जैसी राइड्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
ओशियन पार्क हैदराबाद (हैदराबाद में धूमने लायक जगह) से 15 किमी दूर गांडीपेट में 20 एकड़ भूमि में फैला एक बहुत बड़ा वॉटर पार्क है। यहां पर आप ना केवल थ्रिलिंग राइड्स का लुत्फ उठा सकते हैं, बल्कि बेहतरीन फूड को भी चख सकते हैं। भारत में पॉपुलर वॉटर पार्कों में से एक माना जाने वो इस ओशियन पार्क में दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां पर मौजूद कई राइड्स जैसे टॉरनेडो, एक्वा स्नेक, क्रेज़ी क्रूज़, ज़िप जैप ज़ूम, एक्वा ट्रेल, वेव पूल और एक्वा ग्लाइड आदि बेहद ही पॉपुलर हैं।
इसे भी पढ़ें: Jammu And Kashmir Tourist Places: अप्रैल और मई में जम्मू कश्मीर की इन हसीन जगहों को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन
कोलकाता में स्थित एक्वाटिका भी फैमिली के साथ घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है (कोलकाता में घूमने लायक जगह)। एक्वाटिका 17 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और यहां पर आप पूरे परिवार के साथ मिलकर जमकर मस्ती कर सकते हैं। आप यहां पर थ्रिलिंग वाटर राइड्स, स्टे ऑप्शन, पार्टी स्पेस और वर्ल्ड क्लास फूड को एन्जॉय कर सकते हैं। जब आप यहां पर हैं तो राफ्ट स्लाइड, ब्लैक होल, वेव पूल, पेंडुलम और लेज़ी रिवर जैसी राइड्स को जरूर एक्सप्लोर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।