Top Coolest Places Of Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर, जिसे पूरा भारत धरती का स्वर्ग मानता है। इस प्रान्त की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विश्व के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
बर्फबारी के समय में जम्मू कश्मीर की खूबसूरती चरम पर होती है, इसलिए सर्दियों के मौसम में यहां हर तरह सैलानी-ही सैलानी दिखाई देते हैं। जब भारत के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है, तब भी यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी अप्रैल और मई की तपती गर्मी से परेशान होने लगे हैं, तो हम आपको जम्मू कश्मीर की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ठंडी हवाओं का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
जम्मू कश्मीर की सबसे खूबसूरत और मनमोहक जगह की बात होती है, तो सोनमर्ग का जिक्र जरूर होता है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद सोनमर्ग किसी जन्नत से कम नहीं है। इसलिए यहां हर मौसम में पर्यटक मौज-मस्ती करने पहुंचते रहते हैं।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील झरने सोनमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अप्रैल और मई की तपती गर्मी में भी यहां का तापमान करीब 7°C से 15°C के बीच रहता है। सोनमर्ग में आप विशनसर झील, बालटाल घाटी, कृष्णसर झील और थाजीवास ग्लेशियर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Jammu And Kashmir Travel: जम्मू-कश्मीर की इस घाटी में नहीं घूमा तो फिर आपने कुछ नहीं देखा
जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में एक से एक शानदार और मनमोहक वैली स्थित है, लेकिन अगर आप अप्रैल और मई की तपती गर्मी में वैली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको बेताब वैली पहुंच जाना चाहिए। सन्नी देओल की पहली फिल्म के नाम से फेमस इस वैली खूबसूरती आपको चंद मिनटों में मोहित कर देगी।
समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बेताब वैली मनमोहक दृश्य, घास के मैदान और नदियों के लिए जानी जाती है। अप्रैल और मई में यहां का तापमान 10°C से 15°C के बीच रहता है, इसलिए यहां देश का कई हिस्से से लोग गर्मियों की छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
जम्मू कश्मीर की खूबसूरती में सिर्फ वैली, नदियां या घास के मैदान ही नहीं, बल्कि यहां स्थित कुछ दर्रें भी करते हैं। जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में स्थित जोजिला पास एक ऐसी जगह है, जिसे लगभग हर एडवेंचर प्रेमी एक्सप्लोर करना चाहेगा।
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद यह पास भारत की सबसे खूबसूरत और सबसे ठंडी जगहों में एक मानी जाती है। अप्रैल से लेकर जुलाई तक पड़ने वाली भीषण गर्मी में भी यहां का तापमान 15°C से 20°C के बीच रहता है। यह पास प्रकृति प्रेमियों के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं है।
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के सबसे खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन में से एक है। इसकी खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे जम्मू कश्मीर का स्वर्ग भी कहा जाता है।
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद गुलमर्ग बर्फ से बढे पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार वन और घाटियों से घिरा एक मनमोहक पर्यटन स्थल है। गुलमर्ग में आप एप्पेर झील, खिलनमर्ग और टंगमर्ग जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का ही लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर को स्वर्ग बनाती हैं ये 4 जगहें, आप भी जानें
अप्रैल और मई की तपती गर्मी में आप जम्मू कश्मीर की अन्य कई ठंडी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप युस्मार्ग, पटनीटॉप और पहलगाम जैसी जगहों को भी डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image:@insta,
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।