South Goa Travel: न्यू ईयर पर साउथ गोवा की इन जगहों पर नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना है अधूरा

Goa Travel: अगर आप भी दोस्तों के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने गोवा जा रहे हैं, तो फिर आपको इस बार साउथ गोवा का रुख करना चाहिए।
image

Why is South Goa famous: देश में किसी शानदार और चर्चित जगह क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी करने की बात होती है, तो लगभग हर कोई गोवा का ही नाम लेगा।

जी हां, अरब सागर के तट पर स्थित गोवा एक ऐसा पर्यटन केंद्र है, जहां देश के हर कोने से लेकर विदेशी पर्यटक भी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसलिए गोवा को पार्टी डेस्टिनेशन का हब माना जाता है।

गोवा में घूमने और मौज-मस्ती करने की बात होती है, तो कई लोग नॉर्थ गोवा का जिक्र करते हैं, क्योंकि शहरी इलाका और कुछ चर्चित समुद्र तट है, लेकिन साउथ गोवा भी किसी हसीन खजाने से कम नहीं है।

इस आर्टिकल में हम आपको साउथ गोवा की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

पालोलेम बीच (Palolem Beach)

Palolem Beach

साउथ गोवा में किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पालोलेम बीच के किनारे ही पहुंचते हैं। यह बीच सिर्फ साउथ गोवा ही नहीं, बल्कि नॉर्थ, ईस्ट वेस्ट और साउथ गोवा का भी टॉप प्लेस माना जाता है।

पालोलेम बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर पालोलेम बीच के किनारे हजारों लोग मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। कई खास मौकों पर इस बीच के किनारे कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। पालोलेम बीच के किनारे-किनारे कई रेस्तरां हैं, जहां आप न्यू ईयर पार्टी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: New Year 2025 मनाने के लिए मुंबई से बना रहे हैं कहीं जाने का प्लान, तो एक बार देख लें ये 3 टूर पैकेज

आवर लेडी ऑफ रेमेडियोस चर्च (Our Lady of Remedios Church)

Our Lady of Remedios Church

आवर लेडी ऑफ रेमेडियोस चर्च पूरे गोवा का एक चर्चित और लोकप्रिय चर्च है। इस चर्च को गोवा का सबसे पुराना और प्रसिद्ध चर्च माना जाता है। कहा जाता है कि इस चर्च का निर्माण 16वीं शताब्दी में किया गया था।

क्रिसमस के हस मौके पर आवर लेडी ऑफ रेमेडियोस चर्च के आसपास खूब चहल-पहल रहती है। इस खास मौके पर चर्च को लाइटों से सजा दिया जाता है। कई बार क्रिसमस के मौके पर चर्च के आसपास नाच-गाना भी होता है, जो न्यू ईयर तक चलते रहता है।

अगोंडा बीच (Agonda Beach)

Agonda Beach

साउथ गोवा में पालोलेम बीच घूमने के बाद आप अगोंडा बीच जा सकते हैं। यह भी साउथ गोवा का एक चर्चित बीच है, जहां किसी खास मौके पर भारी संख्या में पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

अगोंडा बीच अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। बीच से अरब सागर की हसीन लहरों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा भी कमाल का दिखाई देता है। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Christmas Weekend Trip: क्रिसमस पर 2 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

दुधसागर वॉटरफॉल (Dudhsagar Waterfalls)

Dudhsagar Waterfalls

साउथ गोवा में मौजूद दुधसागर वॉटरफॉल एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में लगभग हर एडवेंचर प्रेमी जानता होगा। यह वॉटरफॉल सिर्फ गोवा का ही नहीं, बल्कि सीमा के पास में स्थित कर्नाटक के लिए भी एक प्रमुख पर्यटन केंद्र माना जाता है।

दुधसागर वॉटरफॉल में जब करीब 1000 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने को ही मन करता है। इस वॉटरफॉल के साइड से जब ट्रेन गुजरती तो नजारा और भी हसीन लगता है। दुधसागर वॉटरफॉल के आसपास का इलाका अपनी खूबसूरती के साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

साउथ गोवा में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-कोलवा बीच, कोटिगाओ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, कलोलेम बीच और इंडियन नेवल एविएशन म्यूजियम जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@lbbgoa,niveditaa_rao/intsa

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP