New Year 2025 मनाने के लिए मुंबई से बना रहे हैं कहीं जाने का प्लान, तो एक बार देख लें ये 3 टूर पैकेज

नए साल पर अकेले यात्रा करने की बजाय एक बार टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना लें। इससे आप बजट में बिना किसी परेशानी के अपनी पूरी यात्रा खत्म कर सकते हैं।
new year 2025 irctc tour packages from mumbai

नए साल पर लगभग हर कोई कहीं न कहीं घूमने जाना चाहता है, लेकिन लोकेशन के साथ-साथ टूरिस्ट प्लेसिस पर घूमना भी लोगों को मुश्किल हो रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि नए साल पर टूरिस्ट प्लेसिस पर भीड़ बहुत ज्यादा होती है। इसलिए इन जगहों अच्छा होटल ढूंढना मुश्किल हो जाता है। नया साल होने की वजह से होटल भी महंगे हो जाते हैं। इसलिए लोग टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाते हैं। पैकेज से यात्रा का प्लान बनाने से आपको होटल, यात्रा, गाइड और भोजन जैसी सुविधाएं आपको नहीं करनी पड़ेगी।

आपके यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं टूर पैकेज में दी जाती है। लेकिन कई लोगों को टूर पैकेज से यात्रा करना फ्रॉड लगता है, वह इनपर भरोसा नहीं कर पाते। उनके मन में यह सवाल आते हैं कि यह पैकेज सेफ है कि नहीं। अगर आप भी इस चिंता में हैं, तो परेशान न हो। क्योंकि भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से टूर पैकेज लाइव किया गया है। इस पैकेज में आपको क्या सुविधाएं मिल रही है, यहां आप विस्तार से पढ़ सकते हैं।

भुज टूर पैकेज

2025 irctc tour packages from mumbai

  • इस पैकेज की शुरुआत 1 जनवरी 2025 से हो रही है।
  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है। इसके बाद आप हर बुधवार टिकट बुक कर सकते हैँ।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 34399 रुपये है।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 21399 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 18099 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 11699 रुपये है।

तिरुपति और कोल्हापुर टूर पैकेज

new year 2025 irctc tour packages from mumbai

  • इस पैकेज के लिए आप हर बुधवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज के लिए टिकट आप कल्याण, लोकमान्य तिलक, मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे से बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 19375 रुपये है।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15575 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15175 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 13875 रुपये है।
  • पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

चंडीगढ़, मनाली और शिमला टूर पैकेज

shimla

  • इस पैकेज की शुरुआत 12 दिसंबर से हो जाएगी, इसके बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 48100 रुपये है।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 35800 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 34000 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 29300 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, ani

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP