herzindagi
irctc top  budget tour package in september

सितंबर से शुरू हो रहे इन 3 टूर पैकेज से यात्रा का बनाएं प्लान, जानें IRCTC से ट्रैवल करने पर कितना आएगा खर्च

जिन लोगों को यात्रा की तैयारी करने और अलग-अलग चीजों की बुकिंग करने की टेंशन होती है। उन्हें टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2024-08-30, 09:04 IST

टूर पैकेज से यात्रा करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कुल खर्च के बारे में पहले से ही पता होता है। इससे बजट में यात्रा करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, टूर पैकेज में गाइड की सुविधा भी मिलती है, जो यात्रा के दौरान जानकारी प्रदान करते हैं और जगहों के बारे में बताते हैं।

लोग इससे यात्रा करना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यह उन्हें बिना किसी झंझट के यात्रा का आनंद लेने का मौका देता है। टूर पैकेज में सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाता है। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर टूर ऑपरेटर उसका समाधान करने में मदद करता है। इसलिए अगर पहली बार अगर आप अकेले भी यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपको अपनी सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चेन्नई से शिरडी टूर पैकेज 

sai baba trip for  days

  • इस पैकेज की शुरुआत 4 सितंबर से हो रही है। 
  • यह 3 राज और 4 दिनों का टूर पैकेज होगा। 
  • पैकेज में ट्रेन और कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 3630 रुपये है। 
  • अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 5500 रुपये देने होंगे। 
  • पैकेज टिकट आपको भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से बुक करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- भारतीय रेल के इन पैकेज के जरिए गर्लफ्रेंड के साथ जाएं घूमने, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

 

मुंबई से अहमदाबाद टूर पैकेज 

ahmedabad

  • इस पैकेज की शुरुआत 4 सितंबर से हो रही है।
  • यह 4 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज में ट्रेन और कैब से यात्रा कर पाएंगे। 
  • पैकेज फीस-  दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25235 रुपये है। 
  • अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 45810 रुपये देने होंगे। 
  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से बस टिकट कैसे बुक करें, जानें

 

बरेली, गोरखपुर, हरदोई और लखनऊ से देहरादून-हरिद्वार टूर पैकेज

places to visit near haridwar

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 6 सितंबर से हो रही है। 
  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज में आपको देहरादून, हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश घूमने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज में ट्रेन और कैब से यात्रा कर पाएंगे। 
  • पैकेज फीस-  दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 22615 रुपये है। 
  • अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 38975 रुपये देने होंगे। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।