herzindagi
darjeeling to sikkim kolkata honeymoon tour packages in irctc

कोलकाता वालों को हनीमून ट्रिप पर जाने में नहीं होगी परेशानी, ये 3 टूर पैकेज से बनाएं घूमने का प्लान

हनीमून पर कपल्स अक्सर रोमांटिक लोकेशन, डिनर, खास गेटअवे और अन्य स्पेशल एक्टिविटी करना पसंद करते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें प्लानिंग करने का झंझट पसंद नहीं आता।
Editorial
Updated:- 2024-10-23, 19:34 IST

शादी के बाद हनीमून एक ऐसा समय होता है, जब कपल्स को साथ में अकेले समय बिताने का मौका मिलता है। इससे वह एक दूसरे की पसंद ना पसंद और अच्छी बुरी चीजों को समझ पाते हैं। अकेले वक्त बिताने से कपल्स के नए रिश्ते को मजबूती मिलती है। इसलिए वह अपने इस ट्रिक को खास बनाने के लिए हर चीज का खास ध्यान रखते हैं। लेकिन कई कपल्स हैं, जिन्हें ट्रिप की प्लानिंग करना पसंद नहीं होता।

उन्हें घूमने के लिए कैब बुक करने की झंझट, रहने के लिए अच्छे होटल को चुनना और घूमने के लिए लोकेशन का चुनाव करना भारी काम लगता है। ऐसे लोग जो बिना किसी प्लानिंग के ट्रिप पर जाना चाहते हैं, वह टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेल के कुछ खास टूर पैकेज के बारे में जानकारी देंगे। 

दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिम्पोंग टूर पैकेज 

darjeeling to sikkim kolkata honeymoon tour packages in irctc

  • इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से हो रही है। पैकेज में आपको एक साथ 3 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज के लिए टिकट आप हर दिन बुक कर सकते हैं। 
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 48,120 रुपये है।
  • पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- भारतीय रेल के इन पैकेज के जरिए गर्लफ्रेंड के साथ जाएं घूमने, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

सिक्किम टूर पैकेज 

darjeeling to sikkim kolkata honeymoon tour packages in irctc1

  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 5 अक्टूबर से होगी।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में यात्रा की कैब से पूरी होगी।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14,123 रुपये है।
  • पैकेज में होटल, खाना और घूमने के लिए बस और ट्रेन टिकट का खर्च शामिल है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- Honeymoon Trip के लिए एक बार देख लें ये टूर पैकेज, जानें बजट से लेकर सब कुछ

पुणे और लोनावाला टूर पैकेज 

darjeeling to sikkim kolkata honeymoon tour packages in irctc2

  • इस पैकेज में आपको पुणे, लोनावाला, कर्जत, पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगांव जंक्शन और भुसावल घूमने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 4 दिसंबर से होगी।
  • पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है।
  • पैकेज में यात्रा की कैब से पूरी होगी।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40,199 रुपये है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।