herzindagi
image

Uttarakhand Snowfall: रानीखेत में भी हो गई बर्फबारी, न्यू ईयर पर दिल्ली से 2 दिन का ट्रिप बनाएं

Ranikhet Travel: अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी करने के साथ-साथ बर्फबारी का हसीन नजारा देखना चाहते हैं, तो फिर दिल्ली से रानीखेत के लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-11, 12:01 IST

Delhi To Ranikhet: नया साल बहुत जल्द दस्तक देने वाला है। नए साल के मौके पर देश भर में खुशियों की लहर होती है। इस खास मौके पर कई लोग पार्टी के लिए अपनी पसंदीदा जगहों पर पहुंच जाते हैं।

नए साल पर उत्तराखंड की कई जगहों पर सैलानी पहुंचते रहते हैं। रानीखेत भी उत्तराखंड की एक ऐसी जगह है, जहां देश के हर कोने से सैलानी मौज मस्ती और पार्टी करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अगर आप भी दिल्ली से उत्तराखंड की हसीन वादियों में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं, तो 2 दिन का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में रानीखेत में बर्फबारी हुई है।

दिल्ली से रानीखेत कैसे पहुंचें? (How To Reach Delhi To Ranikhet)

How To Reach Delhi To Ranikhet

दिल्ली से रानीखेत पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके आप हवाई मार्ग से लेकर ट्रेन और सड़क मार्गद्वारा पहुंच सकते हैं। हालांकि, दिल्ली से रानीखेत ट्रेन द्वारा पहुंचना सस्ता और आसान माना जाता है।

हवाई मार्ग- अगर आप दिल्ली से रानीखेत हवाई मार्ग से पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में पंतनगर एयरपोर्ट है, जो करीब 115 किमी है। हालांकि, दिल्ली से पंतनगर के लिए नहीं बल्कि, देहरादून के लिए फ्लाइट चलती है, जो करीब 306 किमी दूर है। दिल्ली-देहरादून फ्लाइट का टिकट करीब 4 हजार रुपये के आसपास होता है। देहरादून एयरपोर्ट से लोकल टैक्सी या कैब लेकर रानीखेत पहुंच सकते हैं।  

ट्रेन द्वारा- अगर आप दिल्ली से रानीखेत ट्रेन द्वारा पहुंचना चाहते हैं, तो रानीखेत के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है, जो करीब 75 किमी है। इसके लिए दिल्ली से काठगोदाम चलने वाली ट्रेन संख्या-12040, 15035 और 15013 में टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेन 15013 में स्लीपर का टिकट करीब 205 रुपये और 3 एसी का टिकट करीब 550 रुपये का होता है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन रानीखेत के लिए रोडवेज बस चलती है, जिसका किराया करीब 60-80 रुपये के बीच हो सकता है।

सड़क मार्ग से- अगर आप दिल्ली से रानीखेत सड़क मार्ग द्वारा जाना चाहते हैं, तो दिल्ली में स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से रानीखेत के लिए बस चलती रहती है। दिल्ली से रानीखेत बस का किराया 400-500 रुपये के बीच हो सकता है।  

  • नोट: आप दिल्ली से 30 दिसंबर की रात को निकल सकते हैं, ताकि 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर पार्टी कर सकें।

इसे भी पढ़ें: Delhi To Chakrata: नए साल पर दिल्ली से चकराता के लिए 2 दिन का शानदार ट्रिप बनाएं, इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

रानीखेत में ठहरने की जगहें (Best Places To Stay In Ranikhet)

Best Places To Stay In Ranikhet

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित रानीखेत एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यहां हर महीने हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर, क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर कुछ अधिक संख्या में ही पर्यटक पहुंचते हैं।

रानीखेत में पहुंचने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए यहां कॉटेज से लेकर गेस्ट हाउस, रेसॉर्ट, विला और होम स्टे सस्ते में मिल जाते हैं। इसके लिए आप हिमालयन व्यू, होमस्टे रानीखेत, श्री भवन होम स्टे, होटल राजदीप आयर होटल इलेवन में रूम बुक कर सकते हैं। यहां आपको गाड़ी पार्किंग, गर्म पानी और वाई-फाई की सुविधा भी मिल जाती है। होटल में आप जमकर न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं। रूम का किराया करीब 500-1000 रुपये के बीच हो सकता है।

रानीखेत में क्या-क्या खाना खाएं (Best Foods In Ranikhet)

रानीखेत अपनी खूबसूरती के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों से भी आकर्षित करता है। यहां घूमने के साथ-साथ आप कई लजीज उत्तराखंडी व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। रानीखेत में आप प्रसिद्ध व्यंजन भात है, जो सोयाबीन की एक किस्म, रस, भांग की चटनी, शाई, बदिल, सिंगल और गुलगुला का स्वाद चखना न भूलें। यहां आप 100-150 रुपये के बीच में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi To Tosh: नए साल पर दिल्ली से 3 दिन के लिए तोष का ट्रिप बनाएं, मिलेगी बर्फबारी

रानीखेत में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In Ranikhet)

Best Places To Visit In Ranikhet

रानीखेत की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- झूला देवी मंदिर, चौबटिया बाग, रानी झील, आशियाना पार्क और हेड़ाखान मंदिर जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • नोट: रानीखेत में स्कूटी लेकर इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। स्कूटी का किराया करीब 500 रुपये तक होता है, जो एक दिन के लिए मिलता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।