Family Vacation In April: अप्रैल में परिवार के संग देश की इन शानदार और खूबसूरत जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Best Places To Visit With Family: अगर आप भी अप्रैल में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तर भारत की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
image

Family Vacation In India With Family: परिवार के साथ लगभग हर कोई क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है। इसलिए जब भी किसी कामकाजी व्यक्ति को समय मिलता है, वो अपने परिवार के साथ पसंदीदा जगहों पर पहुंच जाते हैं। अप्रैल में भी कई लोग परिवार के साथ घूमने निकलते हैं।

अप्रैल साल का एक ऐसा महीना भी होता है, जब देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ती है। अप्रैल की गर्मी की वजह से कई लोग परिवार के साथ ठंडी-ठंडी जगहों पर मौज-मस्ती करने का प्लान बनाते हैं, लेकिन कई लोग परफेक्ट जगह को सेलेक्ट नहीं कर पाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में परिवार के साथ ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।

मैक्लॉडगंज (Mcleodganj Best Places)

Mcleodganj Best Places

अगर आप अप्रैल में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको मैक्लॉडगंज पहुंच जाना चाहिए। मैक्लॉडगंज हिमाचल का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है, जो धर्मशाला से करीब 5 किमी दूर है।
अप्रैल में महीने में मैक्लॉडगंज का मौसम एकदम सुहावना रहता है। मैक्लॉडगंज की ठंडी हवाओं पर आप परिवार के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। यहां आप परिवार के साथ भागसूनाग वाटरफॉल, सेंट जॉन चर्च, नड्डी व्यू पॉइंट और डल झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। एडवेंचर एक्टिविटी के लिए आप त्रिउंड ट्रेक का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:March Long Weekend: मार्च लास्ट में पड़ने वाला है लॉन्ग वीकेंड, आप भी ऐसे बनाएं शानदार ट्रिप

बेताब वैली (About Betaab Valley)

About Betaab Valley

जम्मू कश्मीर में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले गुलमर्ग, सोनमर्ग या श्रीनगर का ही नाम लेते हैं, लेकिन आप इन सभी से हसीन बेताब वैली का रुख कर सकते हैं। बेताब वैली, जम्मू कश्मीर का वो खजाना है, जहां की खूबसूरती देख खुशी से झूम उठेंगे।
घास के मैदान, शांत और शुद्ध वातावरण, क्रिस्टल से साफ नहीं का पानी और झील-झरने बेताब वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस वैली में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैं। इस वैली का नाम भी बेताब' के नाम पर है। अप्रैल में यहां का तापमान एकदम सुहावना रहता है। अप्रैल में भी यहां ठंडी-ठंडी हवाएं चलती हैं।

मुनस्यारी (Munsyari Best Places)

Munsyari Best Places

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी, राज्य के सबसे खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन्स में से एक माना जाता है। यह उत्तराखंड का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास में स्थित है। उत्तराखंड में इसे 'छोटा कश्मीर' के नाम से भी जाना जाता है।
अप्रैल में महीने में मुनस्यारी, हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। अप्रैल के महीने में यहां का तापमान 5°C से 16°C के बीच रहता है। यहां आप परिवार के साथ सुकून का पल बिताने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मुनस्यारी में आप खलिया टॉप, थमरी कुंड, बेतुली धार और नंदा देवी मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

रोहड़ू (Why Rohru Is So Famous)

Why Rohru Is So Famous

समुद्र तल से करीब 5 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद रोहड़ू हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध रहता है।
अप्रैल के महीने में कई लोग रोहड़ू में सुकून का पल बिताने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते रहते हैं। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील-झरनों के बीच में और मजेदार ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग कर सकते हैं। यहां आप चांशल रेंज, सुनपुरी हिल्स और हटकोटी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Hidden Places In Kerala: केरल के इस आइलैंड को आपने भी नहीं किया होगा एक्सप्लोर, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

इन जगहों पर भी पहुंचें

अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी से दूर आप उत्तर भारत की अन्य कई शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। जैसे- हिमाचल प्रदेश में स्पीति वैली और काजा, उत्तराखंड में चोपता और चकराता और जम्मू कश्मीर में पहलगाम और पटनीटॉप जैसी जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@beingkashmiri,sonalborana/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP