March Long Weekend Travel Plan: अपनों के साथ घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी को होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगहों पर मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं।
एक घुमक्कड़ के लिए सभी दिन बराबर होते हैं, लेकिन जब एक कामकाजी घूमने का प्लान बनाता है, तो वो लंबी छुट्टी का इंतजार करता है। जब लंबी छुट्टी होती है, तो कामकाजी खुलकर मौज-मस्ती करता है।
अगर आपसे यह बोला जाए कि मार्च के लास्ट वीक में 1 दिन की छुट्टी लेकर आप पूरे 4 दिनों तक तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है?
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप मार्च लास्ट में 1 दिन की छुट्टी लेकर आप पूरे 4 दिनों तक तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। छुट्टी में इन जगहों पर पहुंच सकते हैं।
मार्च लास्ट लॉन्ग वीकेंड (March Last Long Weekend)
अगर आप मार्च लास्ट में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दोस्त, पार्टनर या परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके लिए आप 28 मार्च 1 अप्रैल के बीच में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
जी हां, अगर आप 28 मार्च या 1 अप्रैल में से किसी भी एक दिन ऑफिस से छुट्टी लेते हैं, तो आप 1-2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए तारीख के द्वारा समझते हैं।
मार्च लास्ट लॉन्ग वीकेंड (March Last Long Weekend Date)
- 28 मार्च- शुक्रवार(ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 29 मार्च-शनिवार (वीकेंड की छुट्टी)
- 30 मार्च- रविवार (वीकेंड की छुट्टी)
- 31 मार्च- सोमवार (ईद उल फितर की छुट्टी)
- 1 अप्रैल- मंगलवार (ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
इस तरह अगर आप 28 मार्च या 1 अप्रैल में से किसी किसी एक दिन ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं, तो आप 1-2 दिन नहीं, बल्कि 4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। छुट्टियों में इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:New Upcoming Expressway: यहां देखें देश के नए एक्सप्रेसवे की लिस्ट, जाम से मिलेगी राहत
मार्च लॉन्ग वीकेंड में घूमने की जगहें (March Long Weekend Destination)
देश में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप मार्च लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इन छुट्टियों में आप ऐतिहासिक जगहों से लेकर ठंडी हवाओं के बीच में पहुंच सकते हैं। जैसे-
आगरा (Agra)
अगर आप मार्च लास्ट लॉन्ग वीकेंड में देश की इसी ऐतिहासिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको आगरा पहुंच जाना चाहिए। आगरा में ईद उल फितर के मौके पर देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। आगरा में आप ताजमहल के अलावा, फतेहपुर सीकरी से लेकर आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सोनमर्ग (Sonmarg)
अगर आप मार्च की छुट्टियों में ठंडी हवाओं के बीच में घूमना चाहते हैं, तो फिर आपको जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में पहुंच सकते हैं। मार्च में यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है। मार्च में यहां देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। सोनमर्ग, जम्मू कश्मीर का एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:April Long Weekend: अप्रैल में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं ट्रिप
सोलांग वैली (Solang Valley)
हिमाचल प्रदेश के मनाली से कुछ ही दूरी पर मौजूद सोलांग वैली, मार्च की चिलचिलाती गर्मी में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। मार्च में यहां कई लोग परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। सोलांग वैली एक रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों