Long Or Good Friday Weekend In April 2025: अपनी-अपनी पसंदीदा जगहों पर जाकर मौज-मस्ती करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो बस्ता पैक करते हैं और अपनी पसंदीदा जगहों पर पहुंच जाते हैं।
घूमने-फिरने की बात होती है तो समय और दिन जरूर देखा जाता है, क्योंकि एक फ्री व्यक्ति कभी भी घूमने के लिए निकल सकता है, लेकिन एक कामकाजी व्यक्ति जब घूमने की सोचता है, तो समय और दिन, दोनों ही देखता है।
अगर कामकाजी लोगों को बोला जाए कि अप्रैल में ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन तक घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका क्या जवाब क्या हो सकता है?
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अप्रैल में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेते हैं, तो पूरे 4 दिन तक घूमने का समय मिल सकता है।
अप्रैल 2025 लॉन्ग वीकेंड (April 2025 Long Weekend)
अगर आप भी अप्रैल में घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आसानी से परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ लॉन्ग वीकेंड में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप 17 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
जी हां, अगर आप 17 अप्रैल या 21 अप्रैल में से किसी एक दिन भी ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं, तो आपको 1-2 दिन नहीं बल्कि पूरे 4 दिनों तक घूमने का मौका मिल सकता है। आइए तारीख के द्वारा समझते हैं।
अप्रैल 2025 लॉन्ग वीकेंड तारीख (April 2025 Long Weekend Dates)
- 17 अप्रैल - गुरुवार, (ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 18 अप्रैल - शुक्रवार, (गुड फ्राइडे की छुट्टी है)
- 19 अप्रैल - शनिवार, (वीकेंड की छुट्टी)
- 20 अप्रैल - रविवार, (वीकेंड की छुट्टी)
- 21 अप्रैल - सोमवार, (ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
इस तरह अगर आप 17 अप्रैल, गुरुवार या 21 अप्रैल, सोमवार में से किसी भी एक दिन ऑफिस से छुट्टी लेते हैं, तो आप पूरे 4 दिनों तक घूमने का शानदार और बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। ट्रिप में आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अप्रैल लॉन्ग वीकेंड में घूमने की जगहें (April Long Weekend Best Places To Visit)
देश में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। इन जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी पहुंच सकते हैं।
सांगला (Sangala Best Places)
अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में हिमाचल की किसी हसीन जगह छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको इस बार शिमला या कुल्लू-मनाली नहीं, बल्कि सांगला पहुंच जाना चाहिए। अप्रैल की भीषण गर्मी में ही यहां का तापमान 15 °C- 20 °C के बीच रहता है। सांगला में आप अपनों के साथ कामरू किला, बेरिंग नाग मंदिर, बसपा नदी और बटसेरी गांव जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
चोपता (Chopta)
अगर आप अप्रैल लॉन्ग वीकेंड में उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता पहुंच जाना चाहिए। चोपता उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक माना जाता है। चोपता अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें:नवरात्रि में इन टूर पैकेज के जरिए जाएं माता रानी के ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन करने
पुरी (Puri)
अप्रैल के लॉन्ग वीकेंड में अगर आप किसी शानदार और खूबसूरत समुद्र तट के किनारे घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ओडिशा के पुरी बीच के किनारे पहुंच सकते हैं। पुरी बीच, ओडिशा के टॉप क्लास पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। यहां आप मनमोहक समुद्र की लहरें और रेत के बीच यादगार पल बिता सकते हैं। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों