Personal Experience Manali Trip: कपल्स दिल्ली से करीब 10 हजार रुपये के अंदर घूम सकते हैं मनाली, ऐसे बनाएं ट्रिप

Manali Trip Tips And Hacks: अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ पहली बार दिल्ली से मनाली का ट्रिप बना रहे हैं, तो ये ट्रिप एंड हैक्स आपको खूब काम आ सकते हैं। जीवन भर ट्रिप को नहीं भूल पाएंगे।
image

Delhi To Manali Trip Personal Experience: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी होता है। इसलिए भी जब आम लोगों से लेकर कपल्स को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा और रोमांटिक जगहों पर सुकून और यादगार समय बिताने के लिए पहुंच जाते हैं।

कपल्स जब हिमाचल में किसी हसीन और रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बनाते हैं, तो कई कपल्स मनाली का नाम जरूर लेते हैं। इसलिए मनाली को हिमाचल का रोमांटिक और हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

अगर आप भी आने वाले दिनों में पार्टनर के साथ दिल्ली से मनाली का ट्रिप बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में आपको कुछ पर्सनल एक्सपीरियंस बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके मनाली ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।

दिल्ली से मनाली सस्ते में कैसे पहुंचें ? (How To Reach Delhi To Manali)

manali trip under 10 thousand for couple from delhi

कपल्स जब दिल्ली से मनाली के ट्रिप बनाते हैं, तो कई कपल्स सर्च करते रहते हैं कि कैसे कम पैसे में दिल्ली से मनाली पहुंचा जा सकता है। ऐसे में अगर आप दिल्ली से मनाली सस्ते में पहुंचना चाहते हैं, तो आप हिमाचल प्रदेश रोडवेज बस में टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली से मनाली हिमाचल प्रदेश आर्डिनरी रोडवेज बस का किराया प्रति व्यक्ति करीब 900 से 950 रुपये के बीच होता है।

अगर आप आर्डिनरी रोडवेज बस से जाते हैं तो आपका जाना-आना 3,600 रुपये में हो जाएगा। आपकी जानकारी अगर आप प्राइवेट बस का से जाते हैं, तो सिर्फ एक साइड से जाने में करीब 1500-2000 (प्रति व्यक्ति) किराया लग सकता है।

इसे भी पढ़ें:Valley In Himachal: कुल्लू के पास में स्थित यह वैली किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

ऑफलाइन होटल बुक करें

यह अक्सर देखा जाता है कि जब कपल्स दिल्ली से मनाली के लिए निकलते हैं, तो निकलने से पहले ही ऑनलाइन होटल बुक कर लेते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके पैसे अधिक लग सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन रूम बुक करते हैं, तो ऑनलाइन में स्टेट जीएसटी, सेंट्रल जीएसटी आदि टैक्स पे करना पड़ता है, लेकिन ऑफलाइन में ऐसा नहीं है। मनाली में ऐसे कई होटल मिल जाते हैं, जो कच्चे बिल के साथ आसानी से रूम दे देते हैं, जो काफी सस्ते होते हैं। आपको बता दें कि जब मैं अपने पार्टनर के साथ गया था, तो सिर्फ 500 रुपये में बुक कर लिया था।

घूमने के लिए गाड़ी बुक कर लें

manali trip under 10 thousand

दिल्ली से मनाली पहुंचने और होटल बुक करने के बाद अब बारी आती है, मनाली को कैसे एक्सप्लोर करें। अगर आप अपने पार्टनर मनाली की जगहों को सस्ते में एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आप टैक्सी भाड़े पास बुक कर सकते हैं।

अगर आप मनाली में घूमने के लिए टैक्सी बुक करना चाहते हैं, तो मॉल रोड पर ही टैक्सी या कैब वाले मिल जाते हैं। टैक्सी वाले सोलांग वैली से लेकर अटल टनल और सिस्सू के लिए करीब 3,000 रुपये मांगते हैं, लेकिन आप मोल-भाव करते हैं, तो टैक्सी वाले 1700-1800 रुपये तक आ सकते हैं।

मनाली में मॉल रोड या साइड वाले होटल में खाना खाए

manali tour package for couple by bus price

अगर आप यह सोच रहे हैं कि मनाली मॉल रोड के किनारे-किनारे स्थित होटल और रेस्टोरेंट में सस्ते में खाना खा सकते हैं, तो आप गलत हो सकते हैं। मैंने भी यही सोचा था, पर फूडस काफी कॉस्टली थे। इसलिए मैं दूसरी बार मॉल रोड नहीं, बल्कि मॉल रोड से हटकर उसके पीछे वाली गली खाना खाने पहुंच गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉल रोड में जहां तंदूरी रोटी का रेट करीब 20 रुपये था, वही मॉल रोड से पीछे वाली गलियों में रोटियों का रेट करीब 10-12 रुपये का था। इसके अलावा, सब्जी, दाल आदि के रेट भी सस्ते थे। ऐसे में अगर आप मनाली मॉल रोड से पीछे वाली गलियों में खाना खाते हैं, तो 400-500 रुपये बीचे में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Personal Experience Manali Trip: कपल्स दिल्ली से मनाली का ट्रिप बना रहे हैं, तो इन महत्वपूर्ण ट्रैवल टिप्स का न करें इग्नोर

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

आपको बता दें कि मॉल रोड के दूसरे साइड ही मनाली सरकारी बस स्टैंड मौजूद है। प्राइवेट बस स्टैंड शहर ही कुछ किमी दूर है।
अगर आप मनाली से सोलांग वाली, अटल टनल और सिस्सू घूमने जा रहे हैं, तो मनाली में ही फास्ट फूड खरीद लीजिए, क्योंकि इन जगहों पर दो गुणा अधिक रेट पर फास्ट फूड मिलते हैं।
अगर आपको लगता है कि पार्टनर उल्टी कर सकता है या कर सकती है, तो दवा जरूर पैक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],tripxl.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP