herzindagi
image

Personal Experience Manali Trip: कपल्स दिल्ली से मनाली का ट्रिप बना रहे हैं, तो इन महत्वपूर्ण ट्रैवल टिप्स का न करें इग्नोर

Delhi To Manali Couples Trip: अगर आप भी पार्टनर के साथ दिल्ली से मनाली घूमने के लिए जा रहे हैं, तो ट्रिप को शानदार बनाने के लिए इन टिप्स को भूलकर भी इग्नोर न करें।
Editorial
Updated:- 2025-02-27, 13:22 IST

Manali Travel Tips And Hacks: हिमालय की हसीन वादियों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले कुल्लू-मनाली का ही जिक्र करते हैं। मनाली सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि कई कपल्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

जी हां, मनाली में लगभग हर दिन दर्जन से अधिक कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए मनाली को हिमाचल के साथ-साथ देश का भी टॉप हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां विदेशी कपल्स भी हनीमून मनाने या घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अगर आप भी आगामी दिनों में पार्टनर के साथ दिल्ली से मनाली का ट्रिप बना रहे हैं, तो आपको पर्सनल एक्सपीरियंस बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके ट्रिप को यादगार और शानदार बना सकते हैं।

दिल्ली से मनाली सस्ते में कैसे पहुंचें?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sahitya Maurya (@mauryans_travel)

 

कपल्स जब दिल्ली से मनाली का ट्रिप बनाते हैं, तो सबसे पहले यह जानना चाहते हैं कि सस्ते में और आसानी से दिल्ली से मनाली कैसे पहुंचा जाए। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप सस्ते में मनाली पहुंचना चाहते हैं, तो आपको हिमाचल रोडवेज बस में टिकट बुक करना चाहिए।

दिल्ली से मनाली हिमाचल रोडवेज (आर्डिनरी) बस का प्रति व्यक्ति किराया करीब 910 रुपये के आसपास होता है। वहीं वोल्वो एसी बस का किराया 1500-2000 रुपये के बीच में होता है, जो आपके जेब पर भारी पड़ सकता है। इसलिए आप आर्डिन बस में टिकट बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Romantic Places: कपल्स मार्च में देश की इन शानदार और हसीन जगहों को बनाएं रोमांटिक पॉइंट, यादगार हो जाएगा लम्हा

दिल्ली से मनाली आर्डिनरी हिमाचल रोडवेज बस में टिकट क्यों बुक करें?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sahitya Maurya (@mauryans_travel)

 

अगर आप यह सोच रहे हैं कि दिल्ली से मनाली जाने के लिए हम आर्डिनरी हिमाचल रोडवेज बस में टिकट क्यों बुक करें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्डिनरी हिमाचल रोडवेज बस आपको मनाली सरकारी बस स्टैंड लेकर जाती है, तो ठीक मॉल रोड के बगल में मौजूद है।

कहा जाता है कि दिल्ली से चलने वाली अधिकतर प्राइवेट वोल्वो एसी बस मनाली सरकारी बस स्टैंड नहीं, बल्कि प्राइवेट बस स्टैंड जाती है, जो मॉल रोड से करीब 4-5 किमी दूर है। प्राइवेट बस स्टैंड से टैक्सी या कैब लेकर आपको मॉल रोड जाना पड़ सकता है।

मनाली पहुंचकर होटल बुक करें

कपल्स जब मनाली के लिए निकलते हैं, तो कई कपल्स ऑनलाइन होटल बुक कर लेते हैं, लेकिन आप ऐसी गलती न करें। अगर आप ऑनलाइन होटल बुक करते हैं, तो बिल के साथ स्टेट टैक्स, सेंट्रल टैक्स, जीएसटी आदि कई टैक्स पे करना पड़ जाएगा जिसके चलते रूम का किराया और भी अधिक हो जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब मैं और मेरे पार्टनर ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रूम रेंट किराया कंपेयर किया तो करीब 200-400 रुपये का अंतर था। इसलिए हमनें ऑफलाइन होटल बुक किया। हालांकि, अगर आप ऑफलाइन होटल बुक करते हैं, तो आपको बिल नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Delhi To Reckong Peo Trip: दिल्ली से 3 दिन के लिए रिकांग पिओ का शानदार ट्रिप बनाएं, मिल सकती है बर्फबारी

मनाली में रूम कहां बुक करें?

कपल्स जब पहली बार मनाली जाते हैं, तो यह सोचते रहते हैं कि मनाली में कहां रूम बुक किया जाए। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप मनाली मॉल रोड पर रूम बुक करते हैं, तो किराया काफी अधिक होता है। कई होटल में एक रूम का किराया करीब 2500-3000 रुपये के बीच में होता है।

अगर आप मनाली में अच्छा और सस्ता रूम बुक करना चाहते हैं, तो मॉल रोड के पीछे वाली गलियों में रूम बुक कर सकते हैं। पीछे वाली गलियों में 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये में रूम आसानी से मिल जाते हैं। ये रूम भी साफ-सुथरे होते हैं। इन रूम्स में भी गर्म पानी आदि की सुविधा आसानी से मिल जाती है।

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

delhi to manali couples trip

मनाली मॉल रोड में खाना कहां आपके लिए भारी पड़ सकता है। इसके लिए आप मॉल रोड के पीछे वाली गलियों में मौजूद होटल में खाना खा सकते हैं।  
दिल्ली से मनाली के लिए ट्रिप बना रहे हैं, तो गर्म कपड़े से लेकर कुछ फास्ट फूड और जरूरी दावा पैक करना कतई न भूलें।
मनाली की लोकल जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए आप बाइक रेंट पर ले सकते हैं। बाइक का किराया करीब 500 रुपये के आसपास होता है।
बाइक रेंट पर लेकर आप सोलांग वैली से लेकर अटल टनल और सिस्सू जैसी शानदार जगहों को ही एक्सप्लोर कर सकते हैं।
 
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@personal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।