Reckong Peo Itinerary Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश देश का एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है। इसलिए इस राज्य की खूबसूरती देखने हर महीने हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी या धर्मशाला जैसी चर्चित जगहों पर ही पहुंचते हैं और रिकांग पिओ जैसी शानदार और अद्भुत जगह की बात तक नहीं करते हैं।
अगर आप भी इस बार हिमाचल की किसी शांत और अद्भुत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको दिल्ली से 3 दिन के लिए रिकांग पिओ का शानदार ट्रिप बताने जा रहे हैं। यकीनन इस ट्रिप को आप जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।
दिल्ली से रिकांग पिओ पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ट्रेन, बस या हवाई मार्ग से द्वारा भी पहुंच सकते हैं। हालांकि, रिकांग पिओ के आसपास में कोई रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा नहीं है, इसलिए यहां बस से पहुंचना बहुत ही आसान है। बस से रिकांग पिओ पहुंचना सस्ता और अच्छा भी माना जाता है।
हवाई मार्ग- अगर आप दिल्ली से रिकांग पिओ हवाई मार्ग के द्वारा जाना चाहते हैं, तो सबसे पास में शिमला एयरपोर्ट है, जो करीब 230 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर रिकांग पिओ जा सकते हैं। हालांकि, टैक्सी का चार्ज करीब 4-5 हजार रुपये के बीच हो सकता है। दिल्ली से शिमला फ्लाइट का किराया 3-4 हजार रुपये के आसपास होता है।
इसे भी पढ़ें: Romantic Places: कपल्स मार्च में देश की इन शानदार और हसीन जगहों को बनाएं रोमांटिक पॉइंट, यादगार हो जाएगा लम्हा
ट्रेन- दिल्ली से रिकांग पिओ के लिए ट्रेन नहीं चलती है। दिल्ली से बस के माध्यम से सबसे पहले कालका जी रेलवे स्टेशन पहुंच होगाऔर कालका जी रेलवे स्टेशन से शिमला रेलवे स्टेशन तक के लिए ट्रेन ले सकते हैं। शिमला रेलवे स्टेशन से बस लेकर रिकांग पिओ जा सकता है, जिसका किराया करीब 600-700 रुपये के बीच में होता है।
बस के द्वारा- दिल्ली से रिकांग पिओ बस के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है। दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से हर दिन रिकांग पिओ के लिए डायरेक्ट बस चलती रहती है। अगर आप रात को गाड़ी पकड़ते हैं और अगले दिन सुबह 9-11 बजे रिकांग पिओ पहुंच जाएंगे। दिल्ली से रिकांग पिओ का किराया करीब 900-1400 रुपये के बीच में होता है। दिल्ली से रिकांग पिओ की दूरी करीब 578 किमी है।
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद रिकांग पिओ किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह हिमाचल की एक ऐसी जगह है, जहां शांति और सुकून का पल बिताने के लिए काफी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए यहां स्टे के लिए बेस्ट होटल, होम स्टे या रिसॉर्ट मिल जाते हैं।
रिकांग पिओ आप द अल्पाइन नेस्ट, होटल कल्पा, होटल ब्यूरो द गेट, सिल्क रूट होम स्टे, होटल किन्नर विला और वाइल्ड ट्रेल्स में रूम बुक कर सकते हैं। इन होटल और होम स्टे में 800-1200 रुपये के बीच में साफ-सुथरे और अच्छे सुविधाओं वाले कमरे मिल जाते हैं।
रिकांग पिओ अपनी खूबसूरती के साथ-साथ स्थानीय व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। यहां की हसीन वादियों में घूमने और एडवेंचर एक्टिविटी करने के साथ-साथ स्वादिष्ट और लजीज स्थानीय भोजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, यहां आप विदेशी भोजन बहुत कम भी मिलेंगे।
रिकांग पिओ में आप मद्र, धाम, टुडकिया भाठ, सिद्दू, बाबरू और अक्टोरी जैसे पारंपरिक और हिमाचली व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। कई जगह साउथ और नॉर्थ इंडियन फूड भी आपको मिल जाएंगे। यहां आप 100-150 रुपये के बीच में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।
रिकांग पिओ अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई हसीन और शानदार जगहों के लिए भी जाना जाता है, जिन्हें एक्सप्लोर किए बिना ट्रिप अधूरा है। रिकांग पिओ में आप कल्पा, भाभा घाटी, चांगो और नाको झील जैसी शानदार और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
रिकांग पिओ खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप मार्च के दूसरे सप्ताह से पहले घूमने के लिए जाते हैं, तो यहां आपको बर्फबारी भी मिल सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@devbhoomi_himachal,himbus.hp
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।