Friends Trip Places In India: मार्च में दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, आप भी मस्ती-धमाल करने पहुंच जाएं

Best Places To Visit With Friends: दोस्तों के साथ घूमने का एक अलग ही मजा होता है। अगर आप भी मार्च में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देश की इन मजेदार जगहों पर पहुंच सकते हैं।
image

Best Places To Visit With Friends In March: अच्छा, अगर आपसे यह सवाल पूछा जाए कि आपको दोस्तों के साथ घूमने में मजा आता है या फिर अकेले, तो आपका जवाब क्या होगा? शायद आपका जवाब हो कि दोस्तों के साथ जो घूमने में मजा है, वो किसी और चीज में नहीं है।

जी हां, ट्रिप में दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने का एक अलग ही मजा होता है। ट्रिप में कई बार दोस्तों के साथ घूमने पर पुरानी सभी यादें ताजा भी हो जाती हैं। दोस्तों के साथ घूमने पर एक अलग ही उमंग बढ़ जाता है। इसलिए कई लोग फ्रेंड्स ट्रिप का प्लान बनाते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ शानदार और मजेदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी दोस्तों के साथ मार्च के महीने में मस्ती और धमाल करने के लिए पहुंच सकते हैं। कुछ जगहों पर पार्टी से लेकर एडवेंचर एक्टिविटी का भी उत्फ उठा सकते हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh Yog Capital)

Rishikesh Yog Capital

दोस्तों के साथ जब मस्ती धमाल के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का शानदार लुत्फ उठाने का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश का ही नाम लेते हैं। गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश उत्तराखंड का एक खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है। ऋषिकेश को पूरे देश में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

ऋषिकेश उन जगहों से एक माना जाता है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग और हाईकिंग करने के लिए पहुंचते हैं। ऋषिकेश के पहाड़ों में मौजूद कैम्प शानदार में दोस्तों के साथ स्टे करके मजेदार ट्रिप का लुत्फ उठा सकते हैं। कैम्प में रात भर पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं और आपको रोकने वाला कोई नहीं मिलेगा। कई कैम्प में म्यूजिक का भी उत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Odisha Me Ghumne Ki Best Jagah: ओडिशा की असल खूबसूरती से दीदार हो जाएगा, इस अनदेखी जगह पहुंच जाएं

जोधपुर (Jodhpur Best Places)

Jodhpur Best Places

अगर आप दोस्तों के साथ किसी ऐतिहासिक जगह का ट्रिप बनाना चाहते हैं और एक से एक ऐतिहासिक चीजों का दीदार करना चाहते हैं, तो फिर आपको जोधपुर पहुंच जाना चाहिए। जोधपुर, राजस्थान का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

जोधपुर, अपनी ऐतिहासिक चीजों के अलावा, शाही मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप दोस्तों के साथ कैलाना झील, मेहरानगढ़ का किला, जसवंत थाड़ा और उम्मेद महल जैसी ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ शाही मेहमान नवाजी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। दोस्तों के साथ यहां की नाइटलाइफ का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

गोवा (Goa Tourist Places)

Goa Tourist Places

दोस्तों के साथ घूमने का जिक्र हो रहा हो और गोवा जैसी शानदार जगह की बात न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। गोवा देश का एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है, जहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार, पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गोवा, के समुद्री तटों के किनारे दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना किसी शानदार पल से कम नहीं होता है। यहां कई बीचेज में वाटर स्पोर्ट से लेकर बीच पार्टी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गोवा में दोस्तों के साथ नाइट क्लब या बार में रात भर पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं। गोवा में आप दोस्तों के साथ बटरफ्लाई बीच, वेलसाओ बीच, बैतूल बीच, कैंडोलिम बीच, काकोलेम बीच को एक्सप्लोर करना न भूलें।

कूर्ग (Coorg Best Places)

Coorg Best Places

अगर आप दोस्तों के साथ मार्च के महीने में दक्षिण भारत की किसी शानदार और मजेदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कूर्ग पहुंच जाना चाहिए। कूर्ग, कर्नाटक के पश्चिमी घाट में स्थित एक खूबसूरत और टॉप क्लास का हिल स्टेशन माना जाता है।

कूर्ग की हसीन वादियों में आप दोस्तों के साथ मस्ती धमाल करने के साथ-साथ शानदार और मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता के बीच दोस्तों के साथ सुकून का पल भी बिता सकते हैं। कूर्ग में आप राजा सीट, मडिकेरी का किला, ओंकारेश्वर मंदिर और ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:Family Ke Sath Ghumne Ki Jagah: मार्च में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये शानदार जगहें, परिवार के साथ आप भी बनाएं ट्रिप

ठियोग (Theog, Himachal)

Theog, Himachal

हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू मनाली, डलहौजी या धर्मशाला का ही जिक्र करते हैं, लेकिन ठियोग जैसी शानदार और मजेदार जगह को भूल जाते हैं।

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद ठियोग अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील-झरने के बीच में आप दोस्तों के साथ दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं। पहाड़ों में आप रात भर पार्टी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि ठियोग शिमला से महज 30 किमी दूर है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],wandersky.in

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP