Romantic Places: कपल्स मार्च में देश की इन शानदार और हसीन जगहों को बनाएं रोमांटिक पॉइंट, यादगार हो जाएगा लम्हा

Top Places To Visit With Partner: अगर आप भी मार्च में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दक्षिण से लेकर उत्तर और पूर्व से लेकर पश्चिम भारत की इन हसीन जगहों को रोमांटिक डेस्टिनेशन बना सकते हैं। 
image

Top Romantic Places To Visit With Partner: मार्च साल का एक ऐसा महीना होता है, जहां देश के कई हिस्सों में ठंड खत्म हो जाती है और गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है। जब ठंड खत्म होती है, तो कई लोग मार्च में घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

मार्च के महीने में अन्य लोगों की तरह कपल्स भी घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। मार्च में कई कपल्स समुद्र तट से लेकर पहाड़ों के बीच में हसीन और रोमांटिक पल बिताने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार सही डेस्टिनेशन का चुनाव नहीं कर पाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी हसीन और रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मार्च में अपने पार्टनर के साथ यादगार लम्हा गुजार सकते हैं। कुछ जगहों पर पार्टनर के साथ मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

हैवलॉक द्वीप (Havelock Island)

Havelock Island

अगर आप मार्च के महीने में पार्टनर के साथ किसी हसीन और शांत समुद्र तट के किनारे घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको हैवलॉक द्वीप पहुंचा जाना चाहिए। हैवलॉक द्वीप को कई लोग स्वराज द्वीप के नाम से भी जानते हैं, जो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का हिस्सा है। हैवलॉक द्वीप अपनी आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।

हैवलॉक द्वीप अपनी खूबसूरती के साथ-साथ हनीमून डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी कपल्स भी हसीन पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। हैवलॉक द्वीप के किनारे मौजूद रिसॉर्ट और विला में स्टे करके हसीन शाम गुजार सकते हैं। द्वीप के किनारे से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों कोई कैद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Family Ke Sath Ghumne Ki Jagah: मार्च में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये शानदार जगहें, परिवार के साथ आप भी बनाएं ट्रिप

श्रीनगर (Srinagar)

Srinagar

धरती के स्वर्ग से नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध जम्मू-कश्मीर का श्रीनगर भी किसी हसीन और रोमांटिक डेस्टिनेशन से कम नहीं है। श्रीनगर, एक ऐसा जगह है, जहां सिर्फ मार्च में ही नहीं, बल्कि साल के हर महीने में कपल्स घूमने और एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, अल्पाइन के पेड़ और झील-झरने श्रीनगर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। श्रीनगर में डल झील में आप पार्टनर के साथ हसीन और यादगार नाव की सवारी कर सकते हैं। इसके अलावा, निगीन झील, मानसबल झील, शालीमार बाग और निशात बाग जैसी रोमांटिक जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मुन्नार (Munnar Best Places)

Munnar Best Places

मार्च के महीने दक्षिण भारत भी कपल्स को खूब आकर्षित करता है। देश के इस हिस्से में ऐसी है शानदार और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां कपल्स घूमने का सपना देखते रहते हैं। मुन्नार भी एक ऐसी दक्षिण भारतीय जगह है, जहां कई कपल्स घूमने का सपना देखते रहते हैं।

मुन्नार, केरल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां पार्टनर के साथ हसीन पल बिताया जा सकता है। मुन्नार में आप पार्टनर के साथ अट्टुकड़ वॉटरफॉल, आनामुडी चोटी और पोथनमेडु व्यू पॉइंट जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मुन्नार में आप चाय के बागानों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। मुन्नार में एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

गोवा (Goa Me Ghumne Ki Jagah)

Goa Me Ghumne Ki Jagah

कपल्स के लिए रोमांटिक डेस्टिनेशन का जिक्र हो और गोवा का नाम लिया जाए, ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। गोवा भले ही एक छोटा राज्य है, लेकिन समुद्र तटों पर अपनी नाइटलाइफ से हर दिन हजारों देशी और विदेशी कपल्स को आकर्षित करता है।

गोवा में स्थित बटरफ्लाई बीच, वेलसाओ बीच, बैतूल बीच, कैंडोलिम बीच, काकोलेम बीच और बोगमालो बीच के किनारे आपको हजारों कपल्स हसीन पल बिताते हुए नजर आ जाएंगे। गोवा के इन बीचेज के किनारे शाम को नाइट पार्टी भी कर सकते हैं। यहां स्थित बार और क्लब में पार्टनर के साथ शानदार डांस भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:March Me Ghumne Ki Jagah: मार्च में देश की इन शानदार और हसीन जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

मनाली (Manali Best Places)

Manali Best Places

अगर आप मार्च के महीने में पार्टनर के साथ हिमाचल की हसीन वादियों में पहुंचना चाहते हैं, तो फिर आपको मनाली पहुंच जाना चाहिए। मनाली, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है, जहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए भी पहुंचते हैं।

मार्च के महीने में मनाली का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। मार्च में यहां न अधिक ठंड पड़ती है और न गर्मी। अगर आप मार्च में मनाली जाते हैं, तो सोलांग वैली के साथ-साथ अटल टनल और रोहतांग पास भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप अटल टनल से आगे सिस्सू या केलांग बढ़ते हैं, तो पहाड़ों पर बर्फ भी देखने की मिल सकती है। बर्फ में आप स्नो एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@personal,indestinia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP