Weekend Trip Near Delhi: दिल्ली से महज 366 किमी दूर है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड में बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Weekend Trip Near Delhi: अगर आप भी वीकेंड में पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से महज 366 किमी दूर स्थित इस शानदार जगह पहुंच जाएं।
image

Best Hill Stations Near Delhi-NCR: अच्छा, अगर आपसे यह पूछा जाए कि दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही किलोमीटर किमी की दूरी पर कौन-कौन से हिल स्टेशन्स मौजूद हैं, तो आपका जवाब क्या होगा? शायद आपका जवाब हो- ऋषिकेश, नैनीताल, मसूरी, लैंसडाउन या या अल्मोड़ा।

यह सच है कि दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के लोग इन हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर, वीकेंड में यहां कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अगर आप भी वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम दिल्ली से महज 366 किमी दूर स्थित कंडाघाट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी नहीं होंगे। कंडाघाट की वादियों में घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

दिल्ली से कंडाघाट कैसे पहुंचें? (Delhi To Kandaghat Route And Distance)

Delhi To Kandaghat Route And Distance

दिल्ली से कंडाघाट पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ट्रेन, बस या अपनी गाड़ी से सभी जा सकते हैं। अगर आप अपनी से गाड़ी कंडाघाट जाते हैं, तो रोड ट्रिप में आप सोनीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला और चंडीगढ़ जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंडाघाट, चंडीगढ़ से महज 80 किमी दूर है। इसलिए दिल्ली से सबसे पहले आपको चंडीगढ़ पहुंचना होगा। चंडीगढ़ से आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर कंडाघाट पहुंच सकते हैं। दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए नियमित बस और ट्रेन भी चलती रहती है।

नोट: अगर आप चाहें तो चंडीगढ़ से टैक्सी लेकर कालका जी पहुंच सकते हैं और कालका जी से टॉय ट्रेन लेकर कंडाघाट पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Valentine's Day: वेलेंटाइन वीक में दिल्ली-एनसीआर वाले चड़ीगढ़ के पास में स्थित इन खूबसूरत जगहों को बनाएं रोमांटिक पॉइंट

कंडाघाट कहां है? (Where Is Kandaghat)

Where Is Kandaghat

दिल्ली से कंडाघाट जाने से पहले आपको बता दें कि यह खूबसूरत पंजाब में नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश में स्थित है। जी हां, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित कंडाघाट एक पहाड़ी इलाका है, जिसे कई लोग कंडाघाट हिल स्टेशन के नाम से भी जानते हैं।

यह हिमाचल की राजधानी शिमला से करीब 28 किमी दूर स्थित है। ऐसे में अगर आप चंडीगढ़ से महज 80 किमी दूर कंडाघाट घूमने जाते हैं, तो कंडाघाट से करीब 28 किमी दूर स्थित शिमला को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कंडाघाट की खासियत (Why Kandaghat Is So Famous)

Why Kandaghat Is So Famous

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद कंडाघाट एक खूबसूरत जगह है। कंडाघाट अपनी खूबसूरती के चलते एक मनमोहक हिल स्टेशन के रूप भी जाना जाता है। यह हिमाचल का एक छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने कंडाघाट की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं। यहां स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड़ लुभावने दृश्यों के लिए भी जानते हैं। कंडाघाट कालका-शिमला टॉय ट्रेन रूट के लिए भी जाना जाता है।

सैलानियों के लिए क्यों खास है कंडाघाट? (Kandaghat Is So Famous For Travel)

Kandaghat Is So Famous For Travel

कंडाघाट सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। खासकर, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए यह किसी हसीन जगह से कम नहीं है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।

कंडाघाट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां चंडीगढ़ के अलावा, पंजाब के अन्य कई शहरों से पर्यटक ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप वेलेंटाइन वीक में भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Madhya Pradesh Me Ghumne Ki Jagah: सैलानियों की पहली पसंद बन रही है मध्य प्रदेश की यह मनमोहक जगह, जल्दी ट्रिप बनाएं

कंडाघाट के आसपास घूमने की जगहें (Best Places Near Kandaghat)

Best Places Near Kandaghat

वैसे तो कंडाघाट में घूमने के लिए कुछ खास नहीं है, लेकिन इसके आसपास में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- कंडाघाट से करीब 39 किमी दूर स्थित कसौली, 24 किमी दूर स्थित चैल और करीब 22 किमी दूर स्थित बड़ोग को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@natbco,thakursahab24072000/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP