बंजी जंपिंग से लेकर हाइकिंग तक, समर वेकेशन में जरूर ट्राई करें ये एडवेंचर एक्टिविटीज

गर्मी की छुट्टियों में अगर आप बोर हो रही हैं, तो एडवेंचर एक्टिविटीज जरूर ट्राई करें। एडवेंचर एक्टिविटीज करने से आपकी समर वेकेशन बेहद शानदार और खास हो जाएगी। 

list of adventurous activities you must try during summer vacation in hindi

समर वेकेशन में घर पर बोर होने से बेहतर है कि आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटी के जरिए अपनी वेकेशन को शानदार बनाएं। कई जगहों पर आपको अलग-अलग एडवेंचर एक्टिविटीज का विकल्प मिलता है। लोग अपने दोस्तों या परिवार के संग एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा उठाते हैं।

अगर आप किसी पहाड़ी जगह पर घूमने के लिए जाने वाली हैं तो आप हाइकिंग, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन आदि का मजा उठा सकती हैं, वहीं समुद्र या पानी वाली जगहों पर जाकर आप रिवर राफ्टिंग, काइट सर्फिंग, बनाना राइड्स और पैराग्लाइडिंग और स्कूबा डाइविंग आदि का आनंद ले सकती हैं। चलिए जानते हैं कि समर वेकेशन में आपको कौन सी एडवेंचर एक्टिविटीज जरूर ट्राई करनी चाहिए।

1)रिवर राफ्टिंग

रिवर राफ्टिंग का नाम सुनकर ही हमारे मन में पानी की लहरों की आवाज गूंजने लगती है और रिवर राफ्टिंग करना ज्यादातर लोगों का फेवरेट स्पोर्ट होता है। रिवर राफ्टिंग के दौरान एक रबर की नाव होती है, जिस पर 6 से 8 लोग एक साथ बैठ सकते हैं, रिवर राफ्टिंग में एक गाइड दिया जाता है, जो देता है।

रिवर राफ्टिंग की सबसे खास बात यह है कि इसे करने के लिए तेज बहाव वाली नदी को चुना जाता है, जो कि कम गहरी होती है। लहरों के साथ नाव तेजी से आगे बढ़ती है, जिसमें बैठने पर आपको रोमांच का एहसास भी होता है।

2)बंजी जंपिंग

activities you must try during summer vacation

भारत की ऐसी कई सारी जगह हैं, जहां आप रोंगटे खड़े कर देने वाली बंजिंग जम्पिंग एक्टिविटी कर सकती हैं। दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर बंजी जंपिंग का लोग आनंद उठाने के लिए जाते हैं।

बंजी जंपिंग के लिए कुछ जगह पर लगभग 40 से 45 मीटर या उससे भी अधिक चोटी स्थित होती है और यहां से आपको रस्सी की मदद से जंप करने के लिए मिलता है पर छोटे बच्चों को कई जगहों पर बंजी जंपिंग करने की अनुमति नहीं होती है। बंजी जंपिंग से पहले एक सुरक्षा कवक्ष भी पहनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें-घूमने के साथ बंजी जंपिंग का शौक रखते हैं तो इन जगहों पर पहुंचें

3)पैराग्लाइडिंग

पैराग्लाइडिंग एक मनोरंजक और शानदार एडवेंचर एक्टिविटी है, जिसमें एक हल्का फ्रेबिक विंग बिना इंजन वाले विमान के साथ जुड़ा होता है। पायलट इसी फैब्रिक विंग के नीचे बैठता है और आसमान में उड़ान भरता है। पैराग्लाइडर घंटों तक सैकड़ों किलोमीटर की दूरी को इस उड़ान के जरिए पूरा कर सकता है। पैराग्लाइडिंग करते हुए आप आसमान से सुंदर शहर को देख सकते हैं। इसे पूरी सेफ्टी के साथ कराया जाता है।

इसे भी पढ़ें-एडवेंचर ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश की इन जगहों पर पहुंचें

आप इन सभी एडवेंचर एक्टिविटीज को समर वेकेशन में जरूर ट्राई करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP