भारत में सड़कों का विकास तेजी से हो रहा है, इस बात को आप इनकार नहीं कर सकते हैं। लगातार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है, ताकि रेलवे और अन्य साधनों पर बोझ कम हो सकें। लोगों को अगर सड़कें अच्छी मिलेंगी, तो वह इससे यात्रा करना पसंद करते हैं। लंबे रूट्स के सफर के लिए अच्छी और साफ सड़कों को होना जरूरी है। इससे लंबी यात्रा कब खत्म हो जाती है, पता भी नहीं चलता। इस समय देश में कई ऐसे नए एक्सप्रेसवे हैं, जिनपर काम चल रहा है। वहीं कई ऐसे भी है, जिनको बनाने की चर्चा चल रही है। सरकार का लक्ष्य है कि अगले कुछ सालों में भारत का एक्सप्रेसवे नेटवर्क दुनिया के सभी शहरों से अच्छा हो जाए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के कुछ नए एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
भारत के नए एक्सप्रेसवे
- आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे (NHAI)- 6 लेन, लंबाई 89 किमी - जल्द ही काम शुरू हो सकता है।
- बलिया लिंक एक्सप्रेसवे बक्सर स्पर- 6 लेन, 116 किमी लंबाई- इस एक्सप्रेसवे का काम जारी है।
- चंबल एक्सप्रेसवे (NHAI)- 4 लेन, 409 किमी- जल्द ही काम शुरू हो सकता है।
- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (NHAI)- 6 लेन, 63 किमी लंबाई- काम जारी है।
- दुर्ग-आरंग एक्सप्रेसवे (NHAI)- 6 लेन, 92 किमी लंबाई- सड़क पर काम जारी है।
- एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इनके बनने का इंतजार है।
- जालना-नांदेड़ समृद्धि एक्सप्रेसवे कनेक्टर (MSRDC)- 6 लेन, 179 किमी लंबाई- काम जल्द ही शुरू हो सकता है।
- नागपुर-गोवा शक्तिपीठनए एक्सप्रेसवे- 6 लेन, 802 किमी- अभी भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है।
- पुणे-बैंगलोर एक्सप्रेसवे- 6 लेन, 700 किमी- अभी केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिली है।
- पुणे-बैंगलोर एक्सप्रेसवे- 6 लेन, 700 किमी लंबाई- अभी केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिली है।
- द्वारका एक्सप्रेसवे - 8 लेन, 29 किमी- कुछ हिस्सों को खोल दिया गया है, अन्य अभी बन रहे हैं।
- पुणे आउटर रिंग रोड- 6 लेन, 173 किमी- काम जारी है।
- विरार-अलीबाग मल्टी मॉडल कॉरिडोर- 126 किमी- जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों