Best Places Near Manali: मनाली से 100 किमी के आसपास में स्थित हैं ये हसीन जगहें, यहां जन्नत का दीदार हो जाएगा

Manali Travel: अगर आप भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने मनाली जा रहे हैं, तो करीब 100 किमी के आसपास में स्थित इन शानदार और हसीन जगहों को भी एक्सप्लोर करना न भूलें।
image

Best Places Around Manali Within 100 Kms: हिमाचल प्रदेश देश का एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है। इस राज्य में ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जिसकी खूबसूरती कमाल की है।

हिमाचल प्रदेश में किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई पर्यटक सबसे पहले मनाली का नाम जरूर लेते हैं। मानली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी खूब आकर्षित करता है।

यह सच है कि मनाली की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन जब पर्यटक मनाली पहुंचते हैं, तो फिर मनाली की चर्चित जगहों को ही एक्सप्लोर करते हैं और आसपास में स्थित जगहों को नहीं करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको मनाली से करीब 100 किमी के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप खुशी से झूम उठेंगे।

सोलंग वैली (Solang Valley)

Solang Valley to manali

मनाली के आसपास में स्थित किसी शानदार और हसीन जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले सोलंग वैली ही पहुंचते हैं। हिमालय की हसीन वादियों में स्थित सोलंग वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

सोलंग वैली समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने और लुभावने दृश्य सोलंग की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करते हैं। बर्फबारी के समय सोलंग वैली की खूबसूरती चरम पर होती है। बर्फबारी में यहां कई पर्यटक एडवेंचर एक्टिविटी भी करने पहुंचते हैं।

  • दूरी-मनाली से सोलंग वैली की दूरी करीब 13 किमी है।

सिसु (Sisu)

sisi to manali

समुद्र तल से करीब 10 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद सिसु हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यह खूबसूरत जगह अपनी खूबसूरती से जम्मू कश्मीर को भी टक्कर देती है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, क्रिस्टल से भी अधिक बहता नदी का पानी और लुभावने दृश्य सिसु की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। सिसु को प्रकृति और बर्फबारी प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। आपको बता दें की जब मनाली से सिसु के लिए जाएंगे तो अटल टर्नल से होकर गुजरना पड़ेगा।

  • दूरी-मनाली से सिसु की दूरी करीब 40 किमी है।

केलांग (Keylong)

Keylong to manali

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित केलांग किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। केलांग हिमाचल के साथ-साथ देश की एक ऐसी जगह है, जहां हर घुम्मकड़ घूमने का सपना देखता है।

केलांग, समुद्र तल से करीब 10 हजार से ही अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। बर्फबारी के समय केलांग धरती का स्वर्ग बन जाता है। इसलिए बर्फबारी में यहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। केलांग अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शानदार और मजेदार स्नो एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है। यहां आप मठों को एक्सप्लोर करना न भूलें।

  • दूरी- मनलाई से केलांग की दूरी करीब 70 किमी है।

जिस्पा (Jispa)

jispa to manali

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित केलांग की तरह जिस्पा भी एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। जिस्पा भागा नदी के किनारे स्थित है और यह समुद्र तल से करीब 10 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।

जिस्पा देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक स्वर्ग है। यहां के अद्भुत दृश्यों को देखने के बाद लगभग हर पर्यटक खुशी से झूम उठता है। जिस्पा में रात के समय ऐसा लगता है जैसे तारे जमीन पर आ गए हो। जिस्पा का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। बर्फबारी के समय जिस्पा में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

  • दूरी-मनलाई से जिस्पा की दूरी करीब 92 किमी है।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

मनाली से करीब 100 किमी के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 75 किमी दूर स्थित कसोल, करीब 96 किमी दूर स्थित तोष और 75 किमी दूर स्थित पार्वती वैली जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@mountmonks,diaryofatraveller111/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP