Google Year in Search 2024 In Hindi: गूगल हर साल घूमने वालों के लिए बेस्ट लोकेशन लेकर आता है। गूगल विश्व के साथ-साथ भारत की उन जगहों की लिस्ट जारी करता है, जिसे सबसे अधिक सर्च किया गया हो।
गूगल जब देश की टॉप सर्च लोकेशन की लिस्ट जारी करता है, तो कई लोग जानना चाहते हैं कि वो कौन-कौन सी जगह हो सकती है। अगर आप भी 2024 में गूगल सर्च में टॉप पर रही भारत की उन जगहों के बारे में जानना चाहते हैं, तो फिर हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
गूगल द्वारा जारी भारत की टॉप सर्च वाली जगहों पर आप क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं। इन जगहों पर धमाकेदार अंदाज में पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।
साल 2024 में गूगल सर्च में टॉप पर रही भारत की 5 जगहों में से सबसे ऊपर पर है मनाली। हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित मनाली एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
मनाली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ हसीन बर्फबारी के लिए भी जाना जाता है। दिसंबर से लेकर फरवरी तक लाखों देशी और विदेशी बर्फबारी का लुत्फ उठाने मनाली पहुंचते हैं। मनाली को देश का एक टॉप रोमांटिक और हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां साल के हर महीने पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Google Year in Search 2024: इस साल विदेश की इन 5 जगहों को गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
साल 2024 में गूगल सर्च में टॉप पर रही भारत की 5 जगहों में से दूसरे नंबर पर है जयपुर। जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ-साथ देश का एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। जयपुर में देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी साल के हर महीने घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
जयपुर राजस्थान का एक ऐतिहासिक शहर भी माना जाता है। यहां कई देशी और विदेशी पर्यटक सिर्फ शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। राजस्थान में स्थित हवा महल, जंतर मंतर, आमेर फोर्ट और सिटी पैलेस जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करने सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या आज की तारीख में पूरे विश्व का एक धार्मिक स्थल बन चुका है। जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है तब से हर दिन हजारों की संख्या में भक्त मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं। आज यह देश का पवित्र धार्मिक स्थल है।
अयोध्या, साल 2024 में गूगल सर्च में टॉप पर रही भारत की 5 जगहों में से तीसरे नंबर पर है। राम नवमी और दिवाली के खास मौके पर यहां करोड़ों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अयोध्या में राम मंदिर के अलावा, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल और सरयू नदी को भी एक्सप्लोर करने भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते है।
कश्मीर, साल 2024 में गूगल सर्च में टॉप पर रही भारत की 5 जगहों में से चौथे नंबर पर है। कश्मीर को हिंदुस्तान का स्वर्ग माना जाता है। यहं हर दिन देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसलिए कश्मीर को देश का टॉप डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
बर्फ और बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, क्रिस्टल से भी साफ नहीं का पानी, घास के मैदान और झील-झरने कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अन्य मौसम के अलावा, बर्फबारी के समय कश्मीर में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। कश्मीर को देश का टॉप रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: South Goa Travel: न्यू ईयर पर साउथ गोवा की इन जगहों पर नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना है अधूरा
अरब सागर के तट पर स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले गोवा का ही नाम लेते हैं। गोवा का साउथ गोवा एक ऐसा हिस्सा है, जिसे साल 2024 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया है, इसलिए यह पांचवे नम्बर पर है।
साउथ गोवा शानदार और हसीन बीचेज के साथ-साथ नाइटलाइफ के लिए भी जाना जाता है। साउथ में मौज-मस्ती करने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। यहां सिर्फ सर्दी में ही नहीं, बल्कि बरसात और गर्मी में भी भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@brostelmanali,travelxptv
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।