इस वीकेंड अगर आप दिल्ली में कही घूमने का प्लान बना रही है तो आपके मौज-मस्ती के लिए बहुत सारे ऑप्शन है। गणतंत्र दिवस भी आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में हर कोई इस दिन खूब मौज-मस्ती करना चाहता है। अगर आप भी इस दिन अपने दोस्तों और अपने परिवार वालों के साथ बेहतरीन समय गुजारना चाहती है तो ये वीकेंड आपके लिए खास होने वाला है,। क्योंकि दिल्ली के कई जगहों पर रिपब्लिक डे के उपलक्ष में एक से बढ़कर एक प्रोग्राम्स होने वाले है, जहां आप शॉपिंग, मौज-मस्ती और मनोरंजक इवेंट्स का लुफ्त उठा सकती है। तो चलिए जानते हैं इस वीकेंड दिल्ली में कौन-कौन से प्रोग्राम्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे-
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के आसपास ये 5 स्पॉट सर्दियों में पिकनिक के लिए है बेस्ट जगह
अगर आप अपने शाम को हंसी और ठहाकों के साथ बिताना चाहती है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। बस आपको करना ये है कि 25 जनवरी के शाम ठीक 6 बजे IIFT Delhi के पहुंचना है। यहां आपको स्टैंडअप कॉमेडियन निशांत सूरी को बेहतरीन कॉमेडी करते हुए देखने का मौका मिलेगा। निशांत सूरी, अमेज़ॅन प्राइम के कॉमिकस्टान के पहले सीज़न के विजेता हैं। अगर आप कपिल शर्मा के कॉमेडी के दिवाने है तो निशांत सूरी के भी होने के लिए तैयार हो जाइये। इस इवेंट में आप अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ भी जा सकती है।
आप सोच रहे होंगे कि इंद्रजाल कौन सा इवेंट है? तो आपको बता दे कि दिल्ली के पास मौजूद फ़रीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में फेमस जादूगर ओ. पी शर्मा का शो स्टार्ट होने वाला है जिसका नाम है 'इंद्रजाल'। अगर इस वीकेंड आप कुछ इसी तरह का शो देखने का प्लान बना रही है तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ 23 जनवरी से लेकर 2 फेब के बीच पहुंच जाइये। हाँ, इतना ज़रूर याद रखे कि इसे देखने के लिए आपके पास समय होना चाहिए क्योंकि एक शो लगभग 1 से अधिक घंटे का होता है। इस शो का टिकट आप ऑनलाइन भी बुक कर सकती हैं।
राजीव चौक किसी भी फेस्टिवल और इवेंट्स के लिए परफेक्ट प्लेस माना जाता है। यहीं वजह है कि यहां समय-समय पर कोई न कोई इवेंट्स ज़रूर होते रहते हैं। इस बार भी आने वाले रिपब्लिक डे के वीकेंड में बहुत धमाल वाले प्रोग्राम्स होने वाले हैं। अगर आप दिल्ली से बहार नहीं जाना चाहती है तो इस वीकेंड राजीव चौक के सेंटर पार्क में पहुंच जाए। इस वीकेंड यहां लाइटिंग प्रोग्राम्स और डिफ़्फरेंट्स-डिफ़्फरेंट्स प्रोग्राम होने वाले है। अगर आप इस रिपब्लिक डे देश भक्ति में रंग में रंगना चाहती है तो यहाँ ज़रूर पहुंचे।
अगर आप गजल संगीत के शौक़ीन है तो यह वीकेंड आपके लिए बेहद ही बढ़िया होने वाला है। आने वाले 24 जनवरी को दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में गजल का माहौल जमने वाला है, क्योंकि इस दिन प्रसिद्ध गजल संगीतकार पंकज उदास परफोर्मे करने वाले है। आपको और आपके दोस्त या फिर परिवार वालों को गजल पसंद है तो 24 जनवरी को शाम 7 बजे पहुंच गए। सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग पर है। शो का टिकट आप ऑनलाइन या फिर यहां पहुंच के काउंटर पर बुक कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में रहकर खाना है मुम्बई का मशहूर वड़ा पाव, तो इन जगहों पर होकर आएं जरूर
वैसे तो दिल्ली हार्ट में हर दिन कुछ न कुछ होते ही रहता है। लेकिन इस बार गणत्रंत दिवस के उपलक्ष में दिल्ली हार्ट को गणत्रंत दिवस के थीम पर सजाया जा रहा है। दिल्ली हार्ट के अंदर हैंड क्राफ्ट मार्केट लगा हुआ है जहां आप हज़ारों तरह के हाथ से बने सामान खरीद सकती है। दिल्ली हार्ट दिल्ली के aiims हॉस्पिटल के बगल में है। अगर आप हैण्ड क्राफ्ट समानों के शौकीन है तो फिर आपको यहाँ एक बार ज़रूर जाना चाहिए। इस मार्केट के अंदर मिलने वाले स्वादिष्ट फूड्स का भी आप लुफ्त उठा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।