लखनऊ में मौजूद है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के कारण है मशहूर

Janeshwar Mishra Park: लखनऊ में घूमने की जब बात आती है, तो सबसे पहले आपके दिमाग में रूमी गेट या इमामबाड़ा आता होगा, लेकिन हम आपको एशिया के सबसे बड़े पार्क के बारे में बताएंगे। 

know about largest park of asia

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, जहां मिलती हैं मछलियों से लेकर अनोखे फूलों की कई वैराइटी। इस पार्क में ऐसी कई चीजें हैं जो आपने शायद ही कभी किसी दूसरे पार्क में देखी होंगी। चलिए आपको एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

कहां स्थित है एशिया का सबसे बड़ा पार्क?

largest park of asia

जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन में लगभग 376 एकड़ में फैला हुआ है। इस पार्क में आप गंडोला नाव का भी मजा ले सकती हैं। यह पार्क साल 2014 में बनकर तैयार हुआ था। (भारत की 5 रहस्यमय जगहें )

इस पार्क की सुंदरता इतनी अधिक है कि लोग दूर-दूर से इस पार्क में घूमने के लिए आते हैं। यह पार्क जहां विभिन्न पक्षी प्रजातियों को स्थायी निवास प्रदान करता है, वहीं समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र भी है।

लगभग 20 करोड़ रुपये इस पार्क पर सरकार करती है खर्च

सिर्फ यही नहीं, इस पार्क के रखरखाव के लिए हर साल सरकार लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करती है। इस पार्क में आपको बोटिंग, नृत्य-मंच, फुटबॉल का मैदान, टेनिस कोर्ट, साइकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, कैंटीन आदि कई हैं।

इसे जरूर पढ़ें-दुनिया के सबसे पुराने शहरों के बारे में कितना जानते हैं आप

सेल्फी पॉइंट से लेकर हेरिटेज ट्रेन भी है जनेश्वर मिश्र पार्क में मौजूद

सेल्फी के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए पार्क में सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं जो इंजन के निकट ही स्थित हैं। इसके अलावा, यहां पर एक कहानी घर भी बनाया गया है। लगभग 700 मीटर लंबा यह कहानी घर अंदर से पूरी तरह डिजिटल चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया है। (यह है दुनिया के सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेसेस, आप घूमने गए हैं क्या?)

यहां पर हेरिटेज रेलवे इंजन को भी देख सकते हैं। इस इंजन को गुजरात से मंगाया गया था और इस इंजन को यहां पर लाने और स्थापित करने में कुल 2 करोड़ 32 लाख रुपये खर्च हुए थे।

इसे जरूर पढ़ें-गिनीज बुक में शामिल है यूपी के इस शहर का स्कूल, जो है दुनिया में सबसे बड़ा

लखनऊ के इस पार्क के बारे में जानकर आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP