Biparjoy Cyclone: हम हर साल एक नए तूफान से जुड़ी खबरें सुनते हैं। इन दिनों बिपरजॉय तूफान ने भी विकराल रुप धारण कर लिया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही चक्रवाती तूफान 15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से चकरा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी फोटोज जो तूफान के बाद के मंजर को दर्शाती है। इन फोटोज को बिंग और जेनक्राफ्ट द्वारा जनरेट किया गया है।
तूफान के बाद ऐसा दिखेगा मुंबई
इन दिनों तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। साथ ही समंदर में भी ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं जिसके वजह से खतरा मंडरा रहा है। एआई द्वारा साझा की गई तस्वीरों में मुंबई की बड़ी-बड़ी इमारतों के चारों ओर पानी फैला नजर आ रहा है। वहीं बहुत सी चीजों टूटी हुई और पेड़ गिरे हुए भी नजर आ रहे हैं।
देखिए गुजरात की फोटोज
मौसम विभाग के मुताबिक, भारत के जिन शहरों पर चक्रवात का खतरा है उनमें गुजरात का नाम भी शामिल है। इन फोटोज में देखिए गुजरात पूरा पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। पेड़ और घर गिरे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, समुद्र के किनारों पर बड़ी-बड़ी लहरें नजर आ रही हैं।
तूफान के बाद कैसा दिखेगा पाकिस्तान, देखें फोटोज
एआई द्वारा जनरेटेड तूफान के बाद की भयावह स्थिति दिखा रही हैं। फोटो में देखें चारों का मंजर डराने वाला है। टूटी हुई बिल्डिंग, टूटे हुए घर, झुके हुए पेड़ और चारों तरफ पानी ही पानी फैला हुआ नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ेंःव्यास नदी के उद्गम स्थल और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Being, Gencraft
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों