Cyclone Biparjoy: एनडीएमए ने शेयर किए दिशानिर्देश, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय अरब सागर में गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच एनडीएमए द्वारा इससे बचने के दिशानिर्देश साझा किए गए हैं। 

 
ndma guildlines for biparjoy cyclone

Cyclone Biparjoy: 2017 में आए ओखी तूफान से लेकर 2021 में ताउते तूफान तक, हम हर साल नए तूफान के बारे में सुनते हैं। इस साल आए तूफान का नाम बिपरजॉय है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आने वाले कुछ घंटों में तेज हो सकता है और इसी को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया है।

चक्रवात के दौरान और बाद में क्या करें?

  • बिजली से चलने वाले सभी उपकरण और गैस सप्लाई बंद कर दें।
  • सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें।
  • अगर आपको लगता है कि आप घर सुरक्षित जगह पर नहीं है तो खतरे से पहले ही खाली कर दें।
  • किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए उबला हुआ/क्लोरीनयुक्त पानी पिएं।
  • किसी भी तरह की कटी हुई तार आदी से बचकर रहें।

चक्रवात के दौरान घर से बाहर हैं तो क्या करें?

  • अगर आप चक्रवात के दौरान घर से बाहर हैं तो किसी भी तरह की टूटी बिल्डींग में ना जाएं।
  • किसी भी तरह की नौकीली चीज और पोल्स से बचकर रहें।
  • चक्ववात के दौरान घर से बाहर होने पर जल्द से जल्द कोई सुरक्षित जगह खोजें, जहां आप खुद को बचा सके।
ndma guildlines

चक्रवात आए को क्या करें?

एनडीएमए के दिशानिर्देश के मुताबिक जब हवाएं शांत होती दिखें तब भी बाहर न निकलें। जब तक आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं हो जाती कि चक्रवात गुजर चुका है, तब तक अंदर सुरक्षित रहें।

कैसे लें जानकारी?

चक्रवात से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप रेडियो से जानकारी लें। अगर आप खुद के आसपास चक्रवात से जुड़ी कोई दुर्घटना या हादसा होते देख रहे हैं तो उससे जुड़ी जानकारी अधिकारियों को दें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP