कई जगहों पर हाल ही में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगते हैं।आपको बता दें कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरीटी (NDMA) ने भी भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं इससे जुड़ी गाइडलाइन भी शेयर की है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसका इस्तेमाल आप भूकंप आने पर अपनी जान बचाने के लिए और अपने बच्चे की जान बचाने के लिए कर सकती हैं।
घर के अंदर हैं तो क्या करें?
भूकंप के समय अगर आप और आपका बच्चा घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे छुप जाएं। अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें। घर के किसी कोने में चले जाएं।
कांच, खिड़की, बाहरी दरवाजे और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी गिरने वाली चीज से दूर रहें। अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिया से सिर ढक लें। इन तरीकों से आप खुद को और अपने बच्चे को भूकंप से सुरक्षित रख सकती हैं।
घर के बाहर हैं तो क्या करें?
अगर आप अपने बच्चे के साथ घर के बाहर हैं तो ऐसी स्थिति में आपको ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहना चाहिए।(भूकंप आने पर क्या करें और क्या नहीं? जानने के लिए पढ़ें) वहीं अगर आप भूकंप के समय किसी चलती गाड़ी में हैं तो जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें और गाड़ी में बैठे रहें।
लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें
अगर आपके आसपास ऐसा कोई भारी सामान है जिससे गिरने से भारी नुकसान हो सकता है तो आपको उस सामान से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा आपको भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि बिजली जाने से भी वो रुक सकती है और आप उसमें फंस सकते हैं।(लिफ्ट में फंसने पर परेशानी से बचने के लिए करें ये 7 काम)
अगर आप अपने बच्चे के साथ बाहर जाने की कोशिश कर रही हैं तो आपको सीढ़ी का भी इस्तेमाल करके ही बाहर जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः फ्लैट में आग लगने पर गलती से ना करें ये काम
खुले मैदान में जाएं
आपको भूकंप आने के बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर खुले मैदान में ही जाने की कोशिश करनी चाहिए। इससे आप खुद को और अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकती हैं।
दरवाजों से रहें दूर
आपको खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े नहीं होना चाहिए। इससे आपको और आपके बच्चे को चोट बहुत अधिक लग सकती हैं। घर में लगे दरवाजे अगर पुराने हैं तो आपको अपने बच्चे को दूर ही खड़ा रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः प्रदूषण से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान, नहीं करना पड़ेगा खर्च
इन तरीकों से आप खुद को और अपने बच्चे को भूकंप आने पर सुरक्षित रख सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों