भूकंप आने पर क्या करें और क्या नहीं? जानने के लिए पढ़ें

पिछले कुछ दिनों में हम 2 बार भूकंप की खबर सुन चुके हैं। चलिए जानते हैं भूकंप आने पर क्या करें और क्या नहीं। 

 
things to do during earthquake

हाल ही के दिनों में हम कई बार भूकंप की खबरें सुन चुके हैं। अचानक से आने वाली इस आपदा को महसूस कर बहुत से लोग घबरा भी जाते हैं। हालांकि ऐसी परिस्थियों में घबराए बिना खुद का और अपने परिवार का बचाव करना चाहिए।

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरीटी (NDMA) ने भी भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं इससे जुड़ी गाइडलाइन शेयर की है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

भूकंप आने पर क्या करें

earthquake

  • भूकंप आने के दौरान सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आपको डरना नहीं है। साथ ही घर से तब तक बाहर ना जाएं जब तब यह सुनिश्चित ना हो कि भूकंप रुक चुका है। आपके घर में जो भी मजबूत जगह हो उसके नीचे बैठने की कोशिश करें। साथ ही अपने सिर को नीचे करके हाथों को ऊपर रख लें।
  • इस दौरान शीशे, खिड़की और दीवारों से भी दूर खड़े होने की कोशिश करें। साथ ही हल्के सामान से भी दूर होकर खड़े हों। हो सकता है आपको बेड पर बैठे-बैठे ही भूकंप के झटकों का अहसासा हो। ऐसे में कही जाने से बेहतर है कि आप बेड पर रखे तकिये से ही अपने सिर का बचाव करने की कोशिश करें।
  • एनडीएमए की गाइडलाइन में यह भी बताया गया है कि भूकंप के दौरान लोगों को चोट लगने के पीछे का कारण भागदौड़ भी है। घर या दफ्तर से बाहर जाने की कोशिश करने परचोट लगने का जोखिम रहता है।

भूकंप आने पर क्या ना करें

  • अगर आप भूकंप के दौरान घर से बाहर मौजूद हों तो आप बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली से आदि के खंबे से दूर रहें। भूकंप के दौरान बहुत बार लोग खुद को बचाने के चक्कर में दूसरों को धक्का देना शुरू के देते हैं जो कि बहुत जोखिम भरा होता है।
  • भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। साथ ही घबराने से भी बचना चाहिए।

आगे से भूकंप आने की स्थिति में आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें। अगर आप इसके अलावा कुछ और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP