Hidden Gems Of Karnataka: कर्नाटक भारत के टॉप पर्यटन स्थलों से एक माना जाता है। यह खूबसूरत राज्य दक्षिण भारत में आकर्षण का एक बेहतरीन गुलदस्ता भी माना जाता है। इसलिए यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
कर्नाटक में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले कूर्ग, हम्पी, गोकर्ण, नंदी हिल्स, मैसूर, बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान और बेंगलुरु जैसी चर्चित जगहों का ही जिक्र करते हैं।
यह सच है कि इन जगहों की खूबसूरती पूरे भारत में प्रचलित है, लेकिन इस राज्य में ऐसी कई अनदेखी जगहें भी हैं, जो खूबसूरती के मामले में कई चर्चित जगहों को भी टक्कर देना का काम करती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कर्नाटक की धरती पर मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आपने भी नहीं सुना होगा। यहां घूमकर खुशी से झूम उठेंगे।
अगुंबे (Agumbe)
कर्नाटक में स्थित उडुपी के बारे में आप जरूर जानते होंगे, लेकिन उडुपी से करीब 45 किमी की दूरी पर ही स्थित अगुंबे के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। अगुंबे कर्नाटक का छिपा हुआ एक हसीन हिल स्टेशन माना जाता है।
अगुंबे अपनी अद्भुत खूबसूरती के साथ-साथ झामा-झाम बारिश के लिए भी जाना जाता है। इसलिए इसे दक्षिण भारत का चेरापूंजी भी कहा जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और चाय के बागान इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां आप बरकाना फॉल, कुंचिकल फॉल और सनसेट व्यू पॉइंट जैसी अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
होन्नेमाराडु (Honnemaradu)
कर्नाटक की धरती पर मौजूद होन्नेमाराडु एक छोटा गांव है, लेकिन खूबसूरती के मामले में नंदी हिल्स और कूर्ग जैसी जगहों को भी टक्कर देना का काम करता है। इस गांव को कर्नाटक का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
शरवती नदी के किनारे स्थित होन्नेमाराडु प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इस छोटे से गांव में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। यहां स्थित होन्नेमाराडु सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है। इस झील को प्रवासी पक्षियों का घर भी माना जाता है।
मरावंथे (Maravanthe)
कर्नाटक में जब समुद्र तट के किनारे घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले कारवार बीच, मेल्प बीच, सेंट मेरी तट, ओम बीच और मुरुदेश्वर बीच का ही नाम लेते हैं, लेकिन मरावंथे का कोई नाम नहीं लेता है।
अरब सागर से निर्मित मरावंथे बीच हसीन लहरों के लिए जाना जाता है। यहां एक तरफ समुद्र के नीले पानी और दूसरी तरफ सफेद रेत को देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे। मरावंथे के किनारे स्थित हाईवे लॉन्ग ड्राइव के लिए पूरे दक्षिण भारत में सबसे बेहतरीन स्थान माना जाता है। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
दांडेली (Dandeli)
अगर आप कर्नाटक की छिपी हुई खूबसूरती देखने के साथ-साथ शानदार वाटर एक्टिविटी करना पसंद करते हैं, तो फिर आपको दांडेली पहुंच जाना चाहिए। दांडेली रिवर राफ्टिंग के लिए पूरे दक्षिण भारत में एक प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। यह काली नदी के तट पर बसा हुआ है।
दांडेली वन्यजीव अभयारण्य के लिए जाना जाता है। दांडेली अभयारण्य में आप हाथी, गौर, हिरण, भालू, बाघ और काले तेंदुए को करीब से देख सकते हैं। यहां आप जंगल सफारी भी कर सकते हैं। दांडेली अभयारण्य में आप दर्जन से अधिक पक्षियों की प्रजातियों को देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण भारत की इन Underrated जगहों को एक्सप्लोर कर आप भी खुशी से झूम उठेंगे
इन अनदेखी जगहों को भी एक्सप्लोर करें
कर्नाटक की धरती पर अन्य ऐसी कई अनदेखी जगहें मौजूद हैं, जहां आप एक बार जरूर जाना चाहिए। जैसे- डेल्टा बीच, कुद्रेमुख और जोगीमट्टी वन जैसी जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,eventserica.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों