विंटर वैकेशन के लिए प्लानिंग कर रही हैं तो पटौदी परिवार से इसकी इंस्पिरेशन ली जा सकती है। सैफ-करीना अक्सर ही देश-विदेश में वैकेशन पर जाते रहते हैं। हाल ही में शर्मीला टैगोर का 70वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पटौदी परिवार ने रणथंभौर ट्रिप प्लान की। यहां सैफ अली खान, करीना कपूर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू, सभी ने मिलकर शर्मीला टैगोर के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। यहां पटौदी फैमिली सुजान शेरबाग में ठहरी, यह जगह कुदरती नजारा देखने के लिहाज से मुफीद है।
यहां एक रात रहने का खर्च 55,000 रुपये से लेकर 82,000 के बीच आता है। गौरतलब है कि शर्मीला टैगोर को यह इलाका बहुत पसंद है। अगर आप इस इलाके में पहले ही घूम चुकी हैं तो यहां के वीकेंड डेस्टिनेशन्स भी काफी दिलचस्प हैं। आइए जानते हैं यहां के ऐसे ही कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन्स के बारे में-
विराटनगर
रणथंभौर से महज 3 घंटे की दूरी पर स्थित विराटनगर एक उभरता हुआ टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। इस जगह को बैराट के नाम से भी जाना जाता है। अच्छी बात ये है कि यह सरिस्का, सिलिसेर, अजबगढ़-भानगढ़ और अलवर जैसे टूरिस्ट डेस्टनेशन्स के करीब है। इस जगह को बैराट के नाम से भी जाना जाता है।
माना जाता है कि यहां का नाम विराटनगर, यहां के राजा विराट के नाम पर पड़ा था, जिनके समय में पांडवों ने एक साल का अज्ञातवास झेला था। ऐतिहासिक साक्ष्यों से पता चलता है कि यह महाजनपद की राजधानी हुआ करती थी, जिस पर छेदी वंश ने कब्जा कर लिया था। बाद में यह इलाका मौर्य साम्राज्य के आधीन आ गया था।
इसे जरूर पढ़ें: दुनिया की पार्टी कैपिटल इबिजा में सामंथा अकीनेनी और नागा चैतन्या ने मनाया रोमांटिक हॉलीडे
सरिस्का
अगर आपकी वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी है तो सरिस्का आपके लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है। यह रणथंभौर से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर है और जयपुर से भी यहां पहुंचने में महज 2 घंटे लगते हैं। यह जगह सरिस्का नेशनल टाइगर वाइल्ड लाइफ रिजर्व के लिए फेमस है, जो यहां 1955 में बनाया गया था।
यहां टाइगर के साथ, तेंदुआ, चीतल, नील गाय, लंगूर, हाइना, सांभर और गोल्डन जैकाल जैसी कई प्रजातियां देखने को मिलती हैं। साथ ही यहां पर किंगफिशर, सैंड ग्राउज, गोल्डन बैक और वुड पैकर जैसी चिड़ियां भी देखने को मिलती हैं। यहां बाहर के वाहन लाना मना है। रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में घूमने के लिए यहां जीप उपलब्ध हैं। साथ ही यहां एलीफेंट सफारी भी कराई जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: कश्मीर में लीजिए स्नोफॉल का मजा और इन एक्टिविटीज से करिए खुद को तरोताजा
बारां
बारां राजस्थान का एक फेमस शहर है, जो कोटा से अलग होने के बाद अस्तित्व में आया। यह जंगलों सागवां, खेर, सालन और गर्गसरी के जंगलों से घिरा हुआ है। कालीसिंध नदी यहीं से होकर गुजरती है। इस इलाके पर 15वीं-16वीं सदी में सोलंकी राजपूतों का शासन हुआ करता था। यहां सैलानियों को सीताबाड़ी, ककोनी, बिलासगढ़ और शाहबाद फोर्ट खासतौर पर आकर्षित करते हैं। इनमें सीताबाड़ी का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व काफी ज्यादा है। हिंदु धर्मग्रंथों के अनुसार माता सीता ने भगवान राम से दूर इसी जगह पर लव-कुश को जन्म दिया था। यहां माता सीता को समर्पित एक मंदिर भी है। इस इलाके में मंदिर के आसपास कई कुंड भी देखे जा सकते हैं। यहां हर साल सीताबाड़ी मेला देखने को मिलता है।
KOTA
कोटा राजस्थान के सबसे पुराने और चर्चित शहरों में से एक है। यह चंबल नदी के किनारे स्थित है। यहां एशिया का सबसे बड़ा फर्टिलाइजर प्लांट लगा है। इंजीनियरिंग कॉलेज और इंस्टीट्यूट्स की मौजूदगी की वजह से यह इलाका एक एजुकेशन हब में तब्दील हो चुका है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि कोटा में हवेली, महल और खूबसूरत किले हैं, जिन्हें देखना अपने आप में एक दिलचस्प अनुभव है।
किशनगढ़
किशनगढ़ रणथंभौर से 239 किमी दूर है। यहां आप किशनगढ़ फोर्ट को देखने जा सकती हैं, जिसे 1649 में महाराजा रूप सिंह ने बनवाया था। यहां राजपूताना और मुगल वास्तुकला का बेहतरीन फ्यूशन देखने को मिलता है, जो सैलानियों को काफी आकर्षित करता है। इसे महाराजा रूपसिंह ने बनवाया था इसलिए इस किले को रूपनगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। अजमेर मुख्य शहर से यह किला 27 कि.मी की दूरी पर है। इस किले के अंदर अनाज के गोदामों से लेकर जेल, शस्त्रागार, लोह का ढलाई-ख़ाना आदि मौजूद हैं। यह किला एक मोटी दीवार से घिरा है, जो दुश्मनों से सुरक्षा की दृष्टि से बनवाई गई थी। इतिहास की बेहतर समझ के लिए आप यहां आ सकते हैं।
तो रणथंभौर के इन वीकेंड डेस्टिनेशन्स में आप भी सैफ-करीना की तरह लीजिए विंटर वैकेशन का मजा और खुद को करिए रिफ्रेश।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों