Friday Release OTT and Theatre (25 July 2025): फिल्म और सीरीज देखने के शौकीन लोगों के लिए ये हफ्ता बहुत ही खास रहा है। वहीं, ये शुक्रवार भी बहुत स्पेशल है। इस फ्राइडे ओटीटी से लेकर थिएटर तक दर्शकों के पास कंटेंट की कोई कमी नहीं है। इस हफ्ते कई फिल्में और सीरीज ओटीटी और थिएटर में रिलीज हो रही हैं। इसके साथ ही कई भाषाओं में आप अलग-अलग कंटेंट देख सकते हैं। इस शुक्रवार दर्शकों के लिए थिएटर से लेकर ओटीटी तक काफी कुछ है। आइए जानें, शुक्रवार (25 जुलाई 2025) को थिएटर और ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं?
25 जुलाई को इसी शुक्रवार पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू भी थिएटर में रिलीज हो रही है। कृष जगरलामुदी और ज्योति कृष्णा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है।
केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो आपको साउथ फिल्म नरसिम्हा देखनी चाहिए। इसे आप थिएटर में देख सकते हैं। इस माइथोलॉजिल मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं।
के-ड्रामा के शौकीनों के लिए भी ये शुक्रवार धांसू साबित होने वाला है। इस शुक्रवार को ही सुपरस्टार किम नॉम-गिल और किम यंग-क्वांग ट्रिगर ओटीटी पर आने वाली है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।
पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल की देशभक्ति पर आधारित फिल्म सरजमीं भी आज ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म में नए एक्टर इब्राहिम अली खान विलेन के तौर पर नजर आ रहे हैं।
एक्टर विनीत कुमार सिंह की वेब सीरीज रंगीन भी इसी शुक्रवार से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज में पति-पत्नी के धोखे की कहानी को दिखाया गया है।
हॉरर और थ्रिर से भरपूर फिल्म मंडला मर्डर्स भी इसी शुक्रवार को ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। वाणी कपूर ने इस फिल्म से अपना ओटीटी डेब्यू भी किया है। इस क्राइम थ्रिलर को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।